बजट लगभग 30 करोड़... लेकिन पहले दिन हुई बस इतनी कमाई, ऐसा रहा जूनियर बच्चन की I Want to Talk का हाल?
I Want to Talk Box Office Collection Day 1: सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म `आई वांट टू टॉक` को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म शुक्रवार, 22 नवंबर को ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म में अभिषेक के अलावा भी कई कलाकार नजर आ रहे हैं. इसके अलावा फिल्म की कहानी बाप-बेटी की रिश्तों पर आधारित है. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रफ्तार काफी धीमी है. चलिए जानते हैं फिल्म ने पहले बस इतनी सी ही कमाई की.
अभिषेक बच्चन की फिल्म आई वांट टू टॉक
अभिषेक बच्चन को आखिरी बार 2023 में 'घूमर' फिल्म में देखा गया था, जिसमें उनके साथ सैयमी खेर, शबाना आजमी और अंगद बेदी जैसे कलाकार नजर आए थे. इसके बाद अभिषेक अब शूजित सरकार की फिल्म 'आई वांट टू टॉक' में नजर आ रहे हैं, जो हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अभी 1 ही दिन हुआ था. ऐसे में फिल्म को दर्शकों का मिक्स रिएक्शन मिल रहा है. पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कैसा हाल रहा चलिए जानते हैं.
22 नवंबर को रिलीज हुई आई वांट टू टॉक
अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वांट टू टॉक' शुक्रवार, 22 नवंबर को ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म का निर्देशन शूजित सिरकार ने किया है और ये एक सच्ची घटना पर आधारित बताई जा रही है. फिल्म की कहानी एक ऐसे इंसान की है जिसे कैंसर है और उसके पास सिर्फ 100 दिन जीने का वक्त बचा है. अभिषेक बच्चन ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है और उनके अभिनय को काफी सराहा जा रहा है. फिल्म में उनके साथ अहलिया बामरू, बनिता संधू, जॉनी लीवर नजर आ रहे हैं.
कमाई के मामले में धीमी है फिल्म की रफ्तार
अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वांट टू टॉक' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से ही कमाई के मामले में धीमी गति से आगे बढ़ रही है. पहले दिन फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कोई खास रिएक्शन नहीं मिली. sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन केवल 25 लाख रुपये की कमाई की. इसके अलावा, फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी 7.44% रही. सुबह के शो में जहां फिल्म की ऑक्यूपेंसी 5.60% थी, वहीं रात के शो में यह बढ़कर करीब 11% हो गई.
साउथ में मिले फिल्म को सबसे ज्यादा दर्शक
अभिषेक बच्चन की फिल्म को चेन्नई में सबसे ज्यादा दर्शक मिले. इसके बाद हैदराबाद और बेंगलुरु का नंबर आता है. इस फिल्म का बजट 30 करोड़ बताया जा रहा है. ऐसे में पहले दिन फिल्म की कमाई मेकर्स और कलाकारों के होश उड़ा सकती है. हालांकि, अभी वीकेंड के दिन बाकी है. ऐसे में ये उम्मीद लगाई जा सकती है कि फिल्म इन दो दिनों के अंदर अच्छी कमाई कर सकती है. अभिषेक बच्चन और शूजित सरकार पहली बार साथ काम कर रहे हैं.
आई वांट टू टॉक को लेकर क्या बोले अभिषेक
फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए अभिषेक बच्चन ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "कोई ऐसा इंसान जो अपनी परेशानियों से निपट चुका हो और उन्हें जता भी चुका हो, उसके लिए 31 साल बाद हार मानना और यह कहना कि अब और नहीं करना, आसान है. लेकिन सच तो ये है कि वो अब भी इस काम में लगा हुआ है, वो अभी भी कोशिश कर रहा है, यही बात उसे असली साहसी बनाती है'. अब देखना ये है कि वीकेंड में फिल्म कितना कमाती है.