मॉडर्न लव की मिसाल हैं ये IAS-IPS, सिंपल डिनर से हुई शुरुआत तो वैलेंटाइन डे पर की कोर्ट मैरिज

IAS-IPS Love Story: आज हम आपको उस आईएएस और आईपीएस ऑफिसर के बारे में बताएंगे, जो आज के समय में मॉडर्न लव की मिसाल माने जाते हैं. इन्होंने सिविल सेवा की जिम्मेदारियों के साथ अपने प्यार को निभाया और अंत में एक दूसरे से शादी कर इस रिश्ते को अंजाम दिया.

कुणाल झा Dec 12, 2024, 09:58 AM IST
1/7

सरकारी सेवाओं में कदम रखने के बाद शुरू हुई प्रेम कहानी

आईएएस तुषार सिंगला और आईपीएस नवजोत सिमी की प्रेम कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. उनकी कहानी आईएएस टीना डाबी, आईएएस रिया डाबी, आईएएस कनिष्क कटारिया और आईएफएस अपाला मिश्रा जैसी चर्चित अफसरों की प्रेम कहानियों की तरह ही चर्चा में है. हालांकि, ज्यादातर अफसरों की प्रेम कहानियां लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA) में ट्रेनिंग के दौरान शुरू होती हैं, लेकिन तुषार और नवजोत की कहानी उनके सरकारी सेवाओं में कदम रखने के बाद शुरू हुई.  

2/7

दोस्त से बने जीवनसाथी

तुषार और नवजोत की शादीशुदा जिंदगी सोशल मीडिया पर लोगों के लिए प्रेरणा बन गई है. उनकी शादी की तस्वीरें, विदेश यात्राओं के पल और परिवार के साथ बिताए गए खुशनुमा लम्हें सोशल मीडिया पर साझा किए गए हैं. लोग उनके सफर की तारीफ कर रहे हैं, जो दोस्ती से शुरू होकर जीवनसाथी बनने तक पहुंचा. एक इंजीनियर और एक डॉक्टर की यह जोड़ी सार्वजनिक सेवा में मॉडर्न लव का उदाहरण बन गई है.  

3/7

डिनर करते हुए लिया जीवनभर साथ रहने का फैसला

आईएएस तुषार सिंगला, जो नवजोत से सीनियर हैं, उन्होंने सबसे पहले नवजोत से संपर्क किया जब उन्हें पता चला कि नवजोत आईपीएस में चुनी गई हैं. उनकी बातचीत धीरे-धीरे गहरी दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई. उनकी पहली मुलाकात पटना के एक रेस्तरां में हुई, जहां उन्होंने सिंपल डिनर करते हुए अपने जीवन को एक साथ बिताने का फैसला किया. 

4/7

वैलेंटाइन डे पर रचाई शादी

सरकारी सेवा की व्यस्तताओं के चलते उनकी शादी का ज्यादा भव्य आयोजन नहीं हो सका. 14 फरवरी 2020, यानी वैलेंटाइन डे के दिन नवजोत पश्चिम बंगाल में तुषार के ऑफिस गईं, और दोनों ने दोस्तों की मौजूदगी में सादे तरीके से कोर्ट मैरिज कर ली. बाद में, उन्होंने एक मंदिर में पारंपरिक तरीके से शादी भी की. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं और लोगों ने उनके प्यार और समर्पण की तारीफ भी की.  

5/7

डॉक्टर से बनीं IPS

डॉ. नवजोत सिमी पंजाब के गुरदासपुर जिले की रहने वाली हैं. उन्होंने बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज और हॉस्पिटल से BDS किया था. लेकिन उन्हें लगा कि यह उनका सही करियर नहीं है, और उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. साल 2016 में पहली बार असफल होने के बाद, 2017 में उन्होंने 735वीं रैंक हासिल की और आईपीएस ऑफिसर बनीं. 

6/7

इंजीनियरिंग छोड़ सिविल सेवा में आए

तुषार सिंगला, जो पंजाब के बरनाला के रहने वाले हैं, उन्होंने आईआईटी दिल्ली से बी.टेक किया है. उन्होंने 2014 में यूपीएससी परीक्षा में 86वीं रैंक हासिल की और 2015 में आईएएस बने. शुरुआत में उन्हें पश्चिम बंगाल कैडर मिला, लेकिन शादी के बाद उन्होंने बिहार कैडर में ट्रांसफर करवा लिया. वर्तमान में तुषार बिहार के बेगूसराय जिले में जिलाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं.  

7/7

बनें लोगों के लिए प्रेरणा

आईएएस तुषार सिंगला और आईपीएस नवजोत सिमी की प्रेम कहानी बताती है कि कैसे पेशेवर जिम्मेदारियों के बीच व्यक्तिगत सपनों और रिश्तों को पूरा किया जा सकता है. यह कहानी उन सभी के लिए प्रेरणा है, जो सार्वजनिक सेवा में अपनी भूमिका निभाने के साथ-साथ अपने निजी जीवन को भी संतुलित करना चाहते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link