सऊदी में पड़ रही बर्फ, अगर दिल्ली बन जाए रेगिस्तान तो कैसा होगा नजारा, AI ने दिखाईं तस्वीरें

If Delhi becomes Desert: सऊदी अरब में बर्फ पड़ी है. यह एक ऐसी घटना है जिसपर भरोसा करना बेहद मुश्किल है. कल्पना कीजिए दिल्ली शहर रेगिस्तान में तब्दील हो जाए तो कैसा नजारा होगा.

गुणातीत ओझा Thu, 07 Nov 2024-9:07 pm,
1/6

एआई ने दिल्ली के रेगिस्तान में तब्दील होने की काल्पनिक तस्वीरें पेश की हैं. जिसमें रेत के विशाल टीले, सूखे पेड़-पौधे, और वीरान इमारतें दिख रहीं हैं.

2/6

आइये आपको एआई की काल्पनिक तस्वीरों में दिखाते हैं क्या होगा अगर ये जीवंत शहर एक दिन सच में रेगिस्तान में बदल जाएगा?

3/6

दिल्ली का ऐतिहासिक इंडिया गेट अपनी भव्यता के लिए दुनिया में मशहूर है. जो शहीदों की याद में बना था. इस काल्पनिक तस्वीर में आप देख सकते हैं कि विशाल रेतीले टीले और सूखा वातावरण इंडिया गेट के चारों ओर फैला हुआ है. ऐसा लगता है मानो यह अमर स्मारक रेगिस्तान की चुप्पी में खो गई है.

4/6

ऊंचाई का प्रतीक कुतुब मीनार भी रेत की चादर में घिरा हुआ है. इसके आस-पास के बगीचे सूखे और बंजर दिख रहे हैं, और मीनार की ऊंचाई भी रेत में खोती नजर आ रही है. इस तस्वीर में कुतुब मीनार को एक अलग ही रूप में देखा जा सकता है.

5/6

दिल्ली का शान और मुगलों की वास्तुकला का बेजोड़ उदाहरण, लाल किला भी बंजर और सूखा पड़ा है. इसके चारों ओर फैली रेत इसे वीरान और खालीपन का एहसास दिला रही है. मानो इतिहास अब रेत के नीचे दब चुका हो.

6/6

दिल्ली का दिल कहे जाने वाला कनॉट प्लेस, जहां हमेशा व्यापार की चहल-पहल रहती है. इन तस्वीरों में वीरान रेगिस्तान का हिस्सा बन चुका है. सूनी सड़कों और धूल में ढके हुए सफेद कॉलम के साथ कनॉट प्लेस का यह नजारा चौंकाने वाला है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link