IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ इन 5 प्लेयर्स ने मचाया तूफान, टी20 वर्ल्ड कप में मौका दे सकते हैं सेलेक्टर्स
IND vs AFG, 3rd T20I: अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मैच में दो सुपर ओवर के बाद मिली रोमांचक जीत से भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं. तीन मैचों की टी20 सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अफगानिस्तान का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है. इस टी20 सीरीज में भारत के 5 खिलाड़ियों ने तूफान मचाया है. सेलेक्टर्स इन 5 खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप में मौका दे सकते हैं.
1. शिवम दुबे
भारत और अफगानिस्तान के बीच हाल ही में खत्म हुई 3 मैचों की टी20 सीरीज में शिवम दुबे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. शिवम दुबे ने अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मैचों में 124 की औसत से 124 रन बनाए हैं. शिवम दुबे ने इस दौरान 2 अर्धशतक लगाए हैं. शिवम दुबे ने इस टी20 सीरीज के 3 मैचों में 60*, 63* और 1 रन की पारियां खेली हैं. शिवम दुबे ने इसके अलावा 2 विकेट भी हासिल किए हैं. शिवम दुबे को 'मैन ऑफ द सीरीज' भी चुना गया है. शिवम दुबे के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए सेलेक्टर्स उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में मौका दे सकते हैं.
2. रिंकू सिंह
रिंकू सिंह अब टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की सबसे बड़ी जरूरत बन गए हैं. रिंकू सिंह ने अभी तक भारत के लिए 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 89 की औसत और 176.23 की स्ट्राइक रेट से 356 रन कूटे हैं. रिंकू सिंह ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में 2 अर्धशतक लगाए हैं. रिंकू सिंह के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए सेलेक्टर्स उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका दे सकते हैं. रिंकू सिंह अच्छी तरह टीम इंडिया के लिए फिनिशर का रोल निभा रहे हैं. रिंकू सिंह ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 39 गेंदों में 69 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें दो चौके और छह छक्के शामिल थे.
3. अक्षर पटेल
अक्षर पटेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई 3 मैचों की टी20 सीरीज के 2 मुकाबले खेलते हुए 4 विकेट हासिल किए हैं. अक्षर पटेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में शानदार गेंदबाजी की है. अक्षर पटेल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने के दावेदार माने जा रहे हैं.
4. जितेश शर्मा
विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा भी मैच फिनिशर हैं और दबाव के हालात में भारतीय टीम को जीत दिलाने में माहिर हैं. जितेश शर्मा ने दिखाया कि वह विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी में संजू सैमसन से आगे हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में जब टीम इंडिया के 3 विकेट 72 रन पर गिर चुके थे तो शिवम दुबे के साथ मिलकर जितेश शर्मा ने ही टीम इंडिया की पारी को संभाला था. शिवम दुबे और जितेश शर्मा ने 45 रनों की पार्टनरशिप की थी. जितेश शर्मा ने 31 रनों की पारी खेली थी. जब सेलेक्टर्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया चुनेंगे तो वह संजू सैमसन पर जितेश शर्मा को तरजीह दे सकते हैं.
5. यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल ने अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के 2 मुकाबले खेलते हुए 36 की औसत से 72 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल ने इस दौरान 1 अर्धशतक लगाया है. यशस्वी जायसवाल ने इस टी20 सीरीज के 2 मैचों में 68 और 4 रनों की पारियां खेली हैं. यशस्वी जायसवाल ने इस दौरान टीम इंडिया को तेज और आक्रामक शुरुआत दी है, जिससे आने वाले बल्लेबाजों को तगड़ा मोमेंटम मिलता है. यशस्वी जायसवाल के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए सेलेक्टर्स उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में मौका दे सकते हैं.