Virat vs Babar: विराट कोहली या बाबर आजम, टी20 इंटरनेशनल में किसने तेजी से बनाए रन? रिकॉर्ड जानकर हो जाएंगे हैरान

IND vs PAK, Virat Kohli vs Babar Azam: भारत के विराट कोहली मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में एक हैं. कोहली लगभग हर मैच में कुछ न कुछ रिकॉर्ड बना देते हैं. उन्हें रिकॉर्ड मास्टर भी कहा जाने लगा है. कोहली से बहुत सारे खिलाड़ियों की तुलना होती है. उनमें से एक पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं. बाबर आजम अच्छे बल्लेबाज माने जाते हैं. हम आपको यहां दोनों बल्लेबाजों के टी20 में रन बनाने की गति के बारे में बता रहे हैं...

रोहित राज Sat, 01 Jun 2024-7:17 pm,
1/5

1000 टी20 रन

सबसे पहले बात 1000 टी20 इंटरनेशनल रन की करते हैं. विराट ने इस आंकड़े को छूने में 27 पारियां खेली थीं. बाबर ने उन्हें पछाड़ते हुए 26 पारियों में ही 1000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए थे.

2/5

2000 टी20 रन

1000 के बाद अब 2000 टी20 इंटरनेशनल रन की बारी है. कोहली ने यहां तक पहुंचने के लिए 56 पारियां खेली थीं. इस मामले में भी बाबर उनसे आगे निकल गए. पाकिस्तानी कप्तान ने 52 पारियों में ही 2000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए थे.

3/5

3000 टी20 रन

विराट कोहली और बाबर आजम 3000 टी20 रन बनाने के मामले में बराबरी पर हैं. कोहली ने 81 पारियों में इस आंकड़े को छुआ था. बाबर ने भी 81 पारियों में 3000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए थे.

4/5

4000 टी20 रन

इस मामले में विराट कोहली ने बाजी मार ली. कोहली हाल के दिनों में जबरदस्त फॉर्म में हैं और क्रिकेट के हर फॉर्मेट में ताबड़तोड़ रन बना रहे हैं. कोहली ने 107 पारियों में 4000 टी20 रन पूरे किए थे. बाबर को इसके लिए 112 पारियों में बल्लेबाजी करनी पड़ी.

5/5

ओवरऑल करियर

दोनों खिलाड़ियों के ओवरऑल करियर की बात करें तो कोहली ने 117 टी20 इंटरनेशनल की 109 पारियों में 4037 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 51.8 का रहा है. कोहली ने 138.3 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. उनके नाम एक शतक और 37 अर्धशतक है. बाबर आजम की बात करें तो उन्होंने 119 मैचों की 112 पारियों में 4023 रन बनाए हैं. वह विराट की बराबरी से सिर्फ 14 रन पीछे हैं. बाबर ने 41 की औसत 130.2 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. उनके नाम 3 शतक और 36 अर्धशतक है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link