Samsung Galaxy S23 Ultra की कीमत अचानक हुई आधी, धक्का-मुक्की करके खरीद रहे लोग

Samsung Freedom Sale 2023: Independence Day पर सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन्स की कीमत को अचानक कम कर दिया है. कंपनी ने फ्रीडम सेल की घोषणा की है, जो 31 अगस्त तक चलने वाली है. सैमसंग ने छूट वाले स्मार्टफोन की एक शानदार सीरीज पेश की है, जिससे यह आपके तकनीकी गेम को अपग्रेड करने का सही समय है. आइए जानते हैं किन फोन्स पर धुआंधार डिस्काउंट्स मिल रहे हैं....

1/5

Galaxy S23 Ultra

Galaxy S23 Ultra की कीमत 1,12,999 रुपये है. यह शानदार डिजाइन, धुआंधार कैमरा और गजब डिस्प्ले के साथ आता है. फोन पर 8 हजार रुपये की छूट और 65,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. अगर आप पूरा एक्सचेंज ऑफ प्राप्त कर लेते हैं तो फोन की कीमत आधी से कम हो जाएगी. 

2/5

Galaxy S22 Series

Galaxy S22 Series का क्रेज अभी भी है. 1 लाख रुपये से शुरू होने वाले होने इस पावरफुल फोन में शानदार डिस्प्ले और बेहतरीन कैमरा मिलता है. फोन पर 5 हजार रुपये की छूट और एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. 

3/5

Galaxy Z Fold5 & Galaxy Z Flip5

Galaxy Z Fold5 पर 3 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिससे इसकी कीमत 149,999 रुपये हो जाती है. वहीं Galaxy Z Flip5 पर भी 3 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 77,999 रुपये हो जाती है.

4/5

Galaxy A Series

Samsung Freedom Sale में Galaxy A Series पर ताबड़तोड़ डिस्काउंट्स मिल रहे हैं. 12,649 रुपये की कीमत वाला गैलेक्सी ए14 भी काफी कम कीमत पर प्राप्त किया जा सकता है. फोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर है.

5/5

Galaxy A14, Galaxy F04 & Galaxy M04

 गैलेक्सी A14 (4GB रैम) 15 प्रतिशत छूट के बाद 12,649 रुपये में उपलब्ध है, और गैलेक्सी A14 5G (4GB रैम) 14 प्रतिशत छूट के बाद 14,649 रुपये में उपलब्ध है. गैलेक्सी एम04, 7,999 रुपये से शुरू होकर, 41 प्रतिशत छूट के साथ एक और बजट विकल्प प्रस्तुत करता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link