सबसे बकवास भारतीय फिल्म, जिसपर लग गया था बैन, कमाए थे सिर्फ ₹89 लाख, हीरो का करियर भी हो गया था तबाह
इस बात पर काफी बहस होती है कि कैसे फिल्म की गुणवत्ता का पता किया जाए. कैसे ये तय हो कि फिल्म अच्छी है या बुरी. आजकल के दौर में फिल्म के कलेक्शन से ये अनुमान लगा लेते हैं. वरना दूसरा ऑप्शन होता है कि आईएमडीबी की रेटिंग से भी ये अनुमान लगाते हैं कि लोगों ने कितना इसे पसंद किया.
महाराष्ट्र में तो इसे बैन भी कर दिया गया
ऐसी ही एक फिल्म है जिसे आईएमडीबी पर सबसे खराब रेटिंग मिली है. जिसे अब तक की सबसे खराब फिल्म का टैग भी मिला था. जिसके रिलीज के वक्त इतना विवाद हुआ कि महाराष्ट्र में तो इसे बैन भी कर दिया गया. चलिए बताते हैं इसके बारे में.
लोएस्ट रेटिंग वाली मूवीज
आईएमडीबी पर एक लिस्ट ऐसी है जिसमें बॉलीवुड फिल्मों की लोएस्ट रेटिंग वाली मूवीज की बात हुई है. जहां Deshdrohi फिल्म को 10 में से 1.2 की रेटिंग मिली है. वेबसाइट पर इस फिल्म को 67000 से ज्यादा लोगों ने इसे रेटिंग दी है. जिसके बाद इसे 1.2 की रेटिंग मिली.
देशद्रोही का बजट और कमाई
देशद्रोही फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी जिसे जगदीश शर्मा ने डायरेक्ट किया था. 'हिंदुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, देशद्रोही का बजट 3 करोड़ रुपये था. लेकिन दुनियाभर में इसने सिर्फ 89 लाख रुपये की कमाई की थी. फिल्म में लीड रोल में कमाल राशिद खान उर्फ केआरके, ग्रेसी सिंह, मनोज तिवारी और कादर खान जैसे कलाकार थे.
केआरके जरूर फिल्म के बाद लाइमलाइट में आ गए
'देशद्रोही' जब रिलीज हुई थी तो इसे काफी नेगेटिव रिव्यू मिले थे. हालत ये थी कि महाराष्ट्र में इसे बैन लगा दिया गया था. लेकिन केआरके जरूर फिल्म के बाद लाइमलाइट में आ गए थे. लेकिन वह हिट नहीं हो पाए. उनका करियर तो तबाह हो गया था.
देशद्रोही 2 का भी ऐलान किया था
इतना ही नहीं, केआरके ने तो साल 2022 में देशद्रोही 2 का भी ऐलान किया था. जहां उन्होंने कहा था कि इस बार वह कुछ बड़ा करने वाले हैं. तब फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर भी लाया गया था. लेकिन अभी तक इस सीक्वल को लेकर कोई अपडेट नहीं नजर आता है. फिल्म ठंडे बस्ते में ही चली गई है.