भारत की सबसे तेज रफ्तार ट्रेन, ये दौड़ती नहीं हवा से करती हैं बात, इसकी स्पीड के सामने चीता भी फेल

India Fastest Train: भारतीय रेल को आम लोगों का सफर कहा जाता है. रोजाना 2.5 करोड़ ने अधिक लोग ट्रेनों से सफर करते हैं . ये ट्रेनें 8000 से अधिक स्टेशनों से गुजरती हैं. एक्सप्रेस, सुपरफास्ट, मेल, डीएमयू जैसी तमाम ट्रेनें चल रही हैं.

बवीता झा Sun, 08 Sep 2024-1:07 pm,
1/6

भारत की सबसे तेज ट्रेन

 

Indian Railways Fastest train: भारतीय रेल को आम लोगों का सफर कहा जाता है. रोजाना 2.5 करोड़ ने अधिक लोग ट्रेनों से सफर करते हैं . ये ट्रेनें 8000 से अधिक स्टेशनों से गुजरती हैं. एक्सप्रेस, सुपरफास्ट, मेल, डीएमयू जैसी तमाम ट्रेनें चल रही हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस हो या शताब्दी, राजधानी भारतीय रेल की ट्रेनें हमेशा भरी रहती हैं. आज जिन ट्रेनों की हम बात करेंगे वो भारत की सबसे तेज रफ्तार ट्रेनें हैं.  

2/6

भारत की सबसे तेज रफ्तार ट्रेन

वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express Train) देश की सबसे तेज रफ्तार ट्रेन हैं. जब भी टॉप स्पीड ट्रेनों की बात होती है, वंदे भारत का नाम सबसे ऊपर आता है. वंदे भारत ट्रेनों को ट्रेन 18 के नाम से भी जाना जाता है. इस ट्रेन की टॉप स्पीड 180 किमी प्रति घंटे की है, हालांकि मौजूदा वक्त में यह ट्रेनें अपने हाई स्पीड से नहीं तल रही है. वंदे भारत ट्रेनें मौजूदा वक्त में 120 से 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही हैं.  भारत कती मेड इन इंडिया ट्रेन वंदे भारत ने कुछ ही सालों में बड़ी लोकप्रियता हासिल कर ली. देश के अलग-अलग हिस्सों में 50 से अधिक वंदे भारत ट्रेनें दौड़ती हैं.  

3/6

भारत दूसरी सबसे तेज रफ्तार ट्रेन

 

 भारत की दूसरी सबसे तेज रफ्तार ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस है, जिसकी टॉप स्पीड 160 किमी प्रति घंटे की है. इस ट्रेन को साल 2016 में लॉन्च किया गया था.  भारत की इस टॉप स्पीड ट्रेन को भारत की सबसे शानदार ट्रेनों में से एक माना जाता है.  गाड़ी संख्या- 12049/12050, गतिमान एक्सप्रेस 160 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चलाई जाती है.

4/6

तीसरी सबसे तेज रफ्तार ट्रेन

 

भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस है देश की तीसरी फास्टेस्ट ट्रेन है. नई दिल्ली से भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के बीच चलने वाली भोपाल शताब्दी ट्रेन देश की तीसरी तेज रफ्तार ट्रेन हैं, जिसकी अधिकतम स्पीड 150 किमी प्रति घंटे की है.   

5/6

चौथी सबसे तेज रफ्तार ट्रेन

राजधानी ट्रेन देस की लग्जरी ट्रेनों में गिनी जाती है. इस ट्रेन की रफ्तार और इसकी सुविधाएं इसे लोकप्रिय बनाती है. राजधानी एक्सप्रेस रेलवे में सर्वोच्च प्राथमिकता वाली ट्रेनें हैं. खासकर मुंबई-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस. इस ट्रेन की टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटे की है.   

6/6

भारत की पांचवीं सबसे तेज रफ्तार ट्रेन

 

यह ट्रेन नई दिल्ली से सियालदह जंक्शन के बीच चलती है, जिसकी अधिकतम रफ्तार 135 किलोमीटर प्रतिघंटा है. इस ट्रेन की गिरती भारत के सुपरफास्ट ट्रेनों में होती है.  दूरंतों भारत की तेज रफ्तार नॉन स्टॉप ट्रेन हैं. इसके अलावा तेजस एक्सप्रेस की गिनती भी भारत के हाई स्पीड ट्रेनों में होती है.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link