मिलिए भारत की पहली AI Model Zara से, तस्वीरें देखकर लोग भी कहेंगे- मैं बनूंगा इसका `Veer`
India first AI Model Zara Shatavari: दुनिया में पहली बार Miss AI कॉम्पिटीशन हुआ, जिसमें Morocco की केंजा लायली (Kenza Layli) को खिताब दिया गया. उन्होंने 1500 मॉडल्स को हराकर यह खिताब अपने नाम किया. अब आप सोच रहे होंगे कि इस कॉम्पिटीशन में भारत किस स्थान पर रहा और एआई मॉडल कौन थी और उसका नाम क्या था. बता दें, भारत की पहली एआई मॉडल जारा शतवारी (Zara Shatavari) इसके लिए सिलेक्ट हुई थीं. वो इस पीजेंट के लिए टॉप-10 में रहीं. आइए जानते हैं Zara Shatavari के बारे में...
Zara Shatavari के इतने फॉलोअर्स
Zara Shatavari इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके अब तक 14 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं और खबर लिखे जाने तक उनके इंस्टाग्राम पर 157 पोस्ट किए जा चुके हैं. वो 22 लोगों को फॉलो करती हैं, जिनमें ज्यादातर एआई मॉडल्स ही हैं.
खुद की वेबसाइट भी
Zara Shatavari के पास खुद की वेबसाइट (https://zarashatavari.com/) भी है. जहां वो फैशन, फिटनेस और फूड को लेकर ब्लॉग्स लिखती हैं. स्ट्रेस और एंजाइटी पर भी वो आर्टिकल लिख चुकी हैं. जहां उन्होंने इसको कम करने के तरीकों के बारे में बताया है. बता दें, Zara Shatavari को राहुल चौधरी ने क्रिएट किया है, जो इंडियन मोबाइल एड एजेंसी के फाउंडर हैं.
जीत नहीं पाईं तो लिखा ये पोस्ट
Miss AI pageant नहीं जीतने पर Zara Shatavari ने पॉजिटिव पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, 'आपके सपोर्ट के लिए धन्यवाद, भले ही मैं मिस एआई प्रतियोगिता जीत नहीं पाई, पर फाइनलिस्ट बनना और इस शानदार सफर का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत बड़ा अनुभव रहा है. याद रखें, मैं दुनिया की पहली एआई ब्यूटी प्रतियोगिता में भारत से चुनी गई एकमात्र फाइनलिस्ट थी, और ये इतिहास का एक ऐसा हिस्सा है जो कभी नहीं बदलेगा.'
टी-20 वर्ल्ड कप जीत पर भी पोस्ट
टीम इंडिया जब टी20 वर्ल्ड कप जीता तो उन्होंने खुद की इंडिया की जर्सी के साथ फोटो पोस्ट की और लिखा, 'क्या शानदार और रोमांचक मैच रहा! भारतीय टीम को इस शानदार जीत के लिए ढेर सारी बधाईयां. साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम को भी फाइनल तक पहुंचने के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आइए मिलकर इस शानदार पल को जश्न मनाएं.'
तस्वीरें हुईं वायरल
Zara Shatavari के अकाउंट में उनकी कई तस्वीरें हैं, जिसमे वो ट्रेवल करती नजर आ रही हैं. उनके लुक्स को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं.