इंडस्ट्री का सबसे हिट स्टारकिड.. 25 की उम्र में दी ब्लॉकबस्टर फिल्में, विदेशों में भी बनाई पहचान; कोई नहीं तोड़ सकता ये रिकॉर्ड

India Most Successful Star Kid: ऋतिक रोशन से लेकर सलमान खान, अर्जुन कपूर और अल्लू अर्जुन तक फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई नाम शामिल है, जिन्होंने दर्जनों फिल्मों में काम किया है और बेहद नेम फेम कमाया. हालांकि, आज स्टारकिड शब्द का इस्तेमाल निगेटिव सेंस में लिया जाता है, लेकिन जब भी भारतीय सिनेमा के सबसे टैलेंटेड कलाकार की बात होती है, एक स्टारकिड का नाम सबसे ऊपर आता है. जिन्होंने सिर्फ 25 साल की उम्र में ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. 30 की उम्र से पहले ऐसे रिकॉर्ट अपने नाम किए, जिन्हें आज तक कोई तोड़ नहीं पाया. क्या आप जानते हैं इस स्टारकिड को?

वंदना सैनी Dec 15, 2024, 13:55 PM IST
1/7

इंडस्ट्री का सबसे हिट स्टारकिड

जब भी फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म की बात आती है तो सबसे पहले 'स्टारकिड' शब्द का इस्तेमाल किया जाता है, जिसका इस्तेमाल आज नेगेटिव सेंस में लिया जाता है, लेकिन पहले ऐसा नहीं था. क्योंकि आज हम आपको हिंदी सिनेमा के एक ऐसे स्टारकिड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने बेहद कम उम्र में अपनी शानदार पहचान बनाई. विदेशों में उनकी फिल्म को खूब पसंद किया जाता. उन्होंने अपने करियर में कई हिट और सुपरहिट फिल्मों में काम किया. आज भी उनको फिल्मों को खूब पसंद किया जाता है. 

2/7

क्या आपने पहचाना इस स्टारकिड?

हम उस समय की बात कर रहे हैं, जब फिल्म इंडस्ट्री में 'स्टारकिड' होना बहुत खास माना जाता था. ये वो समय था जब बॉलीवुड के एक स्टारकिड ने बड़ी सफलता हासिल की और कई बड़े कलाकारों को पछाड़ सुपरस्टार बन गया. आज उसे दुनिया के सबसे महान कलाकारों में गिना जाता है. इस स्टारकिड ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1935 में आई फिल्म 'इंकलाब' से की थी. बतौर अभिनेता उनकी पहली फिल्म 'नीलकमल' थी, जो 1947 में रिलीज हुई. अपने 40 साल के करियर में उन्होंने 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. 

3/7

दशकों तक किया इंडस्ट्री पर राज

अपने करियर में 70 फिल्मों में उनकी वो फिल्में भी शामिल है, जिनको उन्होंने डायरेक्ट भी किया है. जी हां, हम यहां 14 दिसंबर, 1924 को पेशावर, ब्रिटिश भारत (अब पाकिस्तान) में जन्में राज कपूर की बात कर रहे हैं. आज उनके परिवार से काफी सारे स्टार्स इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं, लेकिन वो भी उनका रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए. ऋषि कपूर और रणबीर कपूर खुद ही बड़े स्टार हैं. इसके अलावा सलमान खान से लेकर ऋतिक रोशन तक कई स्टारकिड्स ने राज कपूर से ज्यादा हिट फिल्में दीं, लेकिन जो रिकॉर्ड बनाया है वो कोई नहीं तोड़ पाया.

4/7

भारतीय सिनेमा के सबसे सफल स्टारकिड

राज कपूर ने अपने 40 साल के करियर में हिंदी सिनेमा छाप छोड़ी है और जो धरोहर बनाई है. वैसी आज तक किसी ने नहीं बनाई. इसलिए वे भारतीय सिनेमा के सबसे सफल स्टारकिड माने जाते हैं. फिर चाहिए साउथ इंडस्ट्री के स्टारकिड्स की ही बात क्यों न हो. राज कपूर पृथ्वीराज कपूर के सबसे बड़े बेटे थे. उन्होंने अपने चार दशक के करियर में 5 ब्लॉकबस्टर, 1 सुपरहिट और 11 दूसरी हिट फिल्में दीं हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने महज 25 साल की उम्र में बैक टू बैक 2 ब्लॉकबस्टर फिल्में 'अंदाज' और 'बरसात' दीं. 

5/7

राज कपूर ने करियर में दी सबसे ज्याद हिट फिल्में

राज कपूर की 'अंदाज' और 'बरसात' ने तीन महीनों में दो बार सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ा था. इसके बाद वे दो साल बाद फिल्म 'आवारा' में नजर आए, जो एक बड़ी हिट साबित हुई. भारतीय सिनेमा में कई स्टारकिड्स हैं जिन्होंने हिट फिल्में दी हैं, लेकिन कोई भी अभिनेता दो या उससे ज्यादा बड़ी हिट फिल्में नहीं दे पाया. राज कपूर के नाम 30 साल की उम्र से पहले तीन ऐसी हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड है. वे एक सफल अभिनेता होने के साथ-साथ वो एक सफल निर्देशक भी थे. 

6/7

सफल निर्देशक भी थे राज कपूर

जब राज कपूर की फिल्मों का दौर खत्म हो रहा था तब उनके करियर के खराब दौर में उन्होंने 'बॉबी' जैसी सुपरहिट फिल्म से शानदार वापसी की थी, जिसे उनके बेटे ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया ने डेब्यू किया था और इस एक फिल्म से दोनों ही रातों रात स्टार बन गए थे. इस फिल्म ने भी खूब कमाई की थी. इतना ही नहीं, राज कपूर की फिल्मों ने विदेशों में भी खूब सफलता हासिल की और दूसरी हिंदी फिल्मों के लिए विदेशी कमाई के रास्ते खोले. उनकी फिल्में 'आवारा' और 'जागते रहो' ने सोवियत संघ में शानदार कमाई की थी. 

7/7

राज कपूर का लंबा-चौड़ा परिवार

राज कपूर का जन्म 14 दिसंबर, 1924 को हुआ था और 14 दिसंबर को उनके परिवार ने उनकी 100वीं जयंती सेलिब्रेट की. वे चेतन आनंद और सत्यजीत रे के साथ उन भारतीय फिल्म निर्माताओं में शामिल थे, जिन्हें दुनिया भर में सराहा गया. 50 के दशक में उनकी दो फिल्में 'आवारा' और 'बूट पॉलिश' 'कान्स फिल्म फेस्टिवल' का हिस्सा रही थीं. हालांकि इन फिल्मों को कोई अवॉर्ड नहीं मिला, लेकिन यूरोप में इनकी बहुत तारीफ हुई. टाइम मैगजीन ने राज कपूर की एक्टिंग को 'विश्व सिनेमा की टॉप 10 बेहतरीन परफॉर्मेंस' में से एक माना

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link