कोहली के आलोचकों का बुमराह ने बंद किया मुंह, विराट की तरफ से दिया ये तगड़ा जवाब
India vs Australia: कप्तान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की तूफानी गेंदबाजी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 295 रन से हरा दिया. टीम इंडिया ने इसी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की धरती पर रनों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है.
टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि इस स्टार बल्लेबाज को टीम के जितने सपोर्ट की जरूरत है, टीम को उनके सपोर्ट की उससे ज्यादा जरूरत है. विराट कोहली (नाबाद 100) के 30वें टेस्ट शतक ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की ऐतिहासिक 295 रन की जीत में बड़ी भूमिका निभाई जबकि पहली पारी में टीम सिर्फ 150 रन पर ढेर हो गई थी.
जसप्रीत बुमराह ने कहा, ‘बेशक, मैं पहले ही कह चुका हूं कि विराट कोहली को हमारी जरूरत नहीं, हमें उसकी जरूरत है. वह अनुभवी खिलाड़ी हैं. यह उनका चौथा या पांचवां दौरा (ऑस्ट्रेलिया का) है. इसलिए वो अपने क्रिकेट को किसी से भी अधिक जानते हैं.’
जसप्रीत बुमराह ने कहा, ‘वह अच्छी लय में थे. वह मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार थे. कभी-कभी अपने करियर में आप मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करते हैं. वह हमेशा मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करते रहे हैं. इसलिए हर मैच में ऐसा करना हमेशा मुश्किल होता है, लेकिन वह बहुत अच्छी फॉर्म में हैं और बहुत अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं. बेशक पहली पारी में वह अच्छी गेंद पर आउट हुआ, लेकिन वह अच्छी लय में था और दूसरी पारी में उसने इसका फायदा उठाया.’
जसप्रीत बुमराह कप्तान के तौर पर अपनी पहली टेस्ट जीत से खुश हैं, लेकिन कहा कि भारत को छह दिसंबर से एडीलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नए सिरे से शुरुआत करनी होगी. जसप्रीत बुमराह ने कहा, ‘विशेष जीत, कप्तान के तौर पर पहली जीत. हम दबाव में थे और हमने अपना जज्बा दिखाया. हम इस मैच से आत्मविश्वास ले सकते हैं, लेकिन हमें दूसरे टेस्ट में नए सिरे से शुरुआत करनी होगी. हमें एडिलेड में इस सीख के साथ उतरना होगा.’
इस तेज गेंदबाज ने यह भी कहा कि पहली पारी में कम स्कोर पर आउट होने के बावजूद ड्रेसिंग रूम में कोई घबराहट नहीं थी. जसप्रीत बुमराह ने कहा, ‘जब हम 150 रन पर आउट हो गए तो भी ड्रेसिंग रूम में कोई भी निराश नहीं था. यह सबसे बड़ी सकारात्मक बात थी, वह रवैया.’