वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ भारत की जीत पक्की! ये है बड़ी वजह

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला कल यानी गुरुवार 19 अक्टूबर को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप 2023 की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ भारत का अच्छा रिकॉर्ड है.

तरुण वर्मा Wed, 18 Oct 2023-6:38 pm,
1/6

भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला कल यानी गुरुवार 19 अक्टूबर को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप 2023 की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ भारत का अच्छा रिकॉर्ड है. 

2/6

भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे वर्ल्ड कप में अब तक 4 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 3 मैच भारत ने जबकि एक मैच बांग्लादेश ने जीता है. भारत ने बांग्लादेश को 2011, 2015 और 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में बुरी तरह हराया है.

3/6

वहीं, बांग्लादेश ने भारत को 2007 के वनडे वर्ल्ड कप में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था, जिसके बाद सचिन तेंदुलकर से लेकर वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज मायूस हो गए थे. 

4/6

आखिरी बार 2019 वर्ल्ड कप के मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 28 रनों से मात दी थी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 314 रन बनाए थे. बांग्लादेश को 50 ओवरों में 315 रनों का लक्ष्य मिला. जवाब में बांग्लादेश की टीम 48 ओवरों में 286 रन पर ढेर हो गई थी और भारत ने ये मैच 28 रनों से जीत लिया.

5/6

भारत और बांग्लादेश ने अभी तक एक-दूसरे के खिलाफ 40 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 31 वनडे मैचों में जीत दर्ज की है. 

6/6

बांग्लादेश की बात करें तो उसने भारत के खिलाफ 8 वनडे मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकला. भारत और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे मैच 27 अक्टूबर 1988 को खेला गया था, जिसमें भारत ने 9 विकेट से जीत हासिल की थी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link