IND vs ENG: राजकोट में ये रहे टीम इंडिया की जीत के 5 हीरो, इंग्लैंड कभी नहीं भूल पाएगी नाम!

यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक और रवींद्र जडेजा के पांच विकेट की मदद से भारत ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट मैच में रविवार को चौथे दिन ही 434 रनों से करारी शिकस्त देकर रनों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की और पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई. इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ रणनीति भारत के आगे नहीं चल पाई और 557 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए राजकोट में उसकी टीम 39.4 ओवर में 122 रन पर आउट हो गई.

तरुण वर्मा Sun, 18 Feb 2024-6:55 pm,
1/5

1. यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 214 रन आकर्षक पारी खेली जिसकी मदद से भारत ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 430 रन पर समाप्त घोषित करके इंग्लैंड के सामने असंभव लक्ष्य रखा. भारत ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाकर इंग्लैंड को 319 रन पर आउट कर दिया था. जायसवाल ने अपनी 236 गेंद की पारी में 14 चौके और 12 छक्के लगाए. इस तरह से उन्होंने एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी की.

2/5

2. सरफराज खान

सरफराज खान ने राजकोट टेस्ट की दोनों ही पारियों में अर्धशतक लगाया था. सरफराज खान ने राजकोट टेस्ट की पहली पारी में 62 रन और दूसरी पारी में नाबाद 68 रनों के तेज पारी खेली. दूसरी पारी में सरफराज खान ने यशस्वी जायसवाल के साथ पांचवें विकेट के लिए 172 रन की अटूट साझेदारी की. अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे सरफराज ने मैच में लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया.

3/5

3. रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा ने राजकोट टेस्ट की पहली पारी में 112 रनों की पारी खेली. रवींद्र जडेजा ने इसके अलावा मैच में कुल 7 विकेट अपने नाम किए.  रवींद्र जडेजा को उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने 41 रन देकर पांच विकेट लिए और मैच को चौथे दिन ही खत्म कर दिया.

4/5

4. रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने राजकोट टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार 131 रनों की पारी खेली थी. रोहित शर्मा की पारी में 14 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. रोहित शर्मा ने राजकोट टेस्ट मैच के पहले दिन रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 204 रनों की साझेदारी की थी. टीम इंडिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे, जिसमें रोहित शर्मा का बड़ा रोल रहा था.

5/5

5. मोहम्मद सिराज

राजकोट टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बड़े ही तूफान अंदाज में गेंदबाजी की और मेहमान टीम की बैटिंग लाइनअप को तहस-नहस करके रख दिया. मोहम्मद सिराज ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके और इंग्लैंड की पहली पारी को 319 रन पर समेटने में बड़ा रोल निभाया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link