भारत और पाकिस्तान: दोनों देशों के मौसम में कितना है फर्क? जानिए कहां पड़ती है कड़ाके की ठंड

India Vs Pakistan Cold Weather: सर्दियां भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के जीवन में खास जगह रखती हैं. अक्टूबर से फरवरी के बीच का यह समय हर किसी के लिए अलग अनुभव लाता है. भारत में जहां उत्तर के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होती है. वहीं, पाकिस्तान के उत्तरी क्षेत्रों में भी ठंड का जोर रहता है, लेकिन दोनों देशों के मौसम और ठंड के प्रभाव में कई भिन्नताएं हैं. आइए जानें इनके सर्दियों के अनुभव में क्या फर्क है. देखें ठंड के मौसम में भारत और पाकिस्तान की अलग-अलग तस्वीरें..

आरती आज़ाद Wed, 04 Dec 2024-8:17 pm,
1/8

1. भारत में सर्दियों का अनुभव

भारत में सर्दी का असर मुख्य रूप से उत्तर भारत के इलाकों में सबसे ज्यादा महसूस किया जाता है. जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, और उत्तराखंड जैसे राज्यों में बर्फबारी आम बात है. मैदानी क्षेत्रों में भी ठंड अपने चरम पर होती है. दिल्ली, लखनऊ और चंडीगढ़ जैसे शहरों में तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, और शीतलहर से जनजीवन प्रभावित होता है.

2/8

2. पाकिस्तान में सर्दियों का स्वरूप

पाकिस्तान में सर्दी का ज्यादा प्रभाव उसके उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में देखने को मिलता है. खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान के इलाकों में स्वात और नमाल जैसे स्थानों पर बर्फबारी होती है, लेकिन कराची जैसे तटीय शहरों में सर्दियां अपेक्षाकृत हल्की होती हैं, जहां तापमान शायद ही कभी 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाता है.

3/8

3. बर्फबारी में भारत आगे

भारत के पहाड़ी क्षेत्रों जैसे गुलमर्ग, मनाली और औली में सर्दियों के दौरान भारी बर्फबारी होती है. यहां तापमान -10 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. इसके विपरीत, पाकिस्तान में बर्फबारी कुछ ही इलाकों तक सीमित है, जैसे मुरी और खैबर पख्तूनख्वा.

 

4/8

4. मैदानी इलाकों की तुलना

भारत के मैदानी क्षेत्रों में ठंड पाकिस्तान की तुलना में अधिक महसूस होती है. दिल्ली, लुधियाना और जयपुर जैसे शहरों में सर्दी के दिन और रात काफी ठंडे होते हैं. पाकिस्तान के लाहौर, इस्लामाबाद और फैसलाबाद जैसे मैदानी क्षेत्रों में सर्दी हल्की होती है.

5/8

5. सर्दियों की समय में अंतर

भारत में सर्दियां लंबी होती हैं. अक्टूबर से फरवरी तक ठंड का मौसम रहता है. जबकि, पाकिस्तान में यह समय नवंबर से जनवरी तक सीमित है. भारत में हिमालय से आने वाली ठंडी हवाएं ठंड को लंबा खींच देती हैं.

6/8

6. शीतलहर का प्रभाव

भारत के उत्तर भारत में शीतलहर आम बात है, जो जीवन को मुश्किल बना देती है. पाकिस्तान में भी ठंडी हवाएं अफगानिस्तान और कश्मीर की ओर से आती हैं, लेकिन उनका प्रभाव भारत के मुकाबले थोड़ा कम होता है.

7/8

7. हिमालय का असर

भारत में हिमालय की उपस्थिति ठंड को बढ़ाती है. यह पर्वत श्रृंखला ठंडी हवाओं को रोकती है, जिससे उत्तर भारत में तापमान काफी गिरता है. पाकिस्तान में यह श्रृंखला कुछ क्षेत्रों तक सीमित है, जिससे वहां का मौसम तुलनात्मक रूप से हल्का रहता है.

8/8

8. ठंड के मौसम में पर्यटन का प्रभाव

भारत और पाकिस्तान में ठंड के दौरान पर्यटन भी भिन्न रहता है. भारत के मनाली, शिमला और औली जैसे हिल स्टेशनों पर पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेते हैं. वहीं पाकिस्तान में मुरी और स्वात घाटी सर्दियों के दौरान पर्यटकों को आकर्षित करते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link