भारत का ऐसा राजा, जिसने टैक्स हटाए, गरीबों को फ्री खाना जैसे कई कानून लाए लेकिन...

Maharaja Bhagwat Singh: भारतीय राजाओं और महाराजाओं को हमेशा शानो-शौकत से भरी जिंदगी जीने वाले माना जाता है. उनके पास अपार धन होता था. वे अपने-अपने राज्यों के मालिक होते थे. कुछ राजा थोड़े विचित्र और ऐशो-आराम के शौकीन भी होते थे, उन्हें गाड़ियों का भी बहुत शौक होता था. लेकिन इन सबके बीच, एक राजा बिलकुल अलग था. राजा बनने से चार साल पहले वो विदेश में जाकर डॉक्टरी की पढ़ाई की. बाद में उन्होंने गरीबों का मुफ्त इलाज किया.

अल्केश कुशवाहा Jul 11, 2024, 07:08 AM IST
1/5

गोंडल रियासत के महाराजा भगवत सिंह

ये राजा थे गुजरात के गोंडल रियासत के महाराजा भगवत सिंह. दिलचस्प बात ये है कि राजा बनने से पहले वो डॉक्टर बने. उन्होंने विदेश जाकर मेडिसिन की पढ़ाई की और उन्हें मास्टर ऑफ मेडिसिन और मास्टर ऑफ सर्जरी की उपाधियां भी मिलीं. अपने छोटे से गुजराती राज्य में गरीबों का मुफ्त इलाज करके उन्होंने वाकई बहुत सराहनीय काम किया.

 

2/5

कहां हुआ था महाराजा का जन्म

गुजरात के सौराष्ट्र इलाके में 18वीं और 19वीं सदी में 217 छोटे-छोटे राज्य हुआ करते थे, गोंडल भी उन्हीं में से एक था. महाराजा भगवत सिंह का जन्म 24 अक्टूबर, 1865 को धोराजी में हुआ था, जो आज गुजरात के राजकोट जिले में आता है. वो गोंडल के ठाकुर यानी राजा संग्राम सिंह द्वितीय की तीसरी संतान थे. गोंडल रियासत की स्थापना जडेजा वंश ने की थी, जिसने जामनगर और कच्छ जैसे राज्यों पर भी राज किया था.

 

3/5

कैसे पूरी की अपनी मेडिकल की पढ़ाई

सन 1875 में, भगवत सिंह दस साल के थे जब उनके परिवार ने उन्हें प्राथमिक शिक्षा के लिए राजकोट भेज दिया. वहां उन्होंने राजकुमार कॉलेज में पढ़ाई की. ये कॉलेज अंग्रेजों द्वारा भारतीय राजकुमारों के लिए बनाया गया था. यहां उन्होंने आधुनिक जमाने में रहना सीखा और उनके दिमाग के दरवाजे नई दुनिया के लिए खुल गए. मेडिकल स्कूल से निकलने के बाद भगवत सिंह ने राज्य के लोगों की देखभाल और इलाज के लिए एक बेहतरीन ढांचा तैयार किया. उनके बारे में कहा जाता है कि वो मरीजों का इलाज करने के अलावा उनका हालचाल भी पूछने जाया करते थे.

 

4/5

इंग्लैंड जाने का किया फैसला

1884 में, पढ़ाई पूरी करके वो गोंडल वापस लौटे राज्य की जिम्मेदारी संभालने के लिए. लेकिन इस समय तक उन्हें दुनिया घूमने का बड़ा शौक लग चुका था. उन्होंने फैसला किया कि इंग्लैंड जाना जरूरी है. लेकिन दरबार और उनकी मां ने इसका कड़ा विरोध किया. उस जमाने में परंपरावादी हिंदुओं का मानना था कि समुद्र पार जाने से इंसान "अपवित्र" हो जाता है. भगवत सिंह ने इन सबके बावजूद इंग्लैंड जाने की जिद की.

 

5/5

भगवत सिंह मेडिकल की पढ़ाई में अव्वल रहे

दिलचस्प बात ये है कि मेडिकल कॉलेज जाते ही उन्होंने डॉक्टर बनने का फैसला कर लिया. भगवत सिंह मेडिकल की पढ़ाई में अव्वल रहे और उन्होंने एमडी की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने राज्य के प्रशासन, शिक्षा और महिलाओं के अधिकारों में काफी सुधार किए. उनके कार्यकाल में पहला गुजराती शब्दकोश और विश्वकोश भी प्रकाशित हुआ. उन्होंने यूनिवर्सिटी लेवल की पढ़ाई तक लड़कों और लड़कियों दोनों को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराई.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link