Indian Railway: देश के सबसे अनोखे रेलवे स्टेशन, जिनका नाम ही नहीं है; वजह भी है रोचक
Indian Railway Unique Railway Stations: भारत में हजारों रेलवे स्टेशन हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दो ऐसे स्टेशन भी हैं जिनके कोई नाम नहीं हैं?
भारत में हजारों रेलवे स्टेशन हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दो ऐसे स्टेशन भी हैं जिनके कोई नाम नहीं हैं? ये हैरान करने वाले रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल और झारखंड में स्थित हैं.
पहला स्टेशन पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले में स्थित है, जो रैना और रैनागढ़ नाम के दो गांवों के बीच बना हुआ है. शुरुआती दिनों में इस स्टेशन का नाम रैनागढ़ रखा गया था.
लेकिन रैना गांव के लोगों ने इसका विरोध किया, क्योंकि स्टेशन रैना गांव की जमीन पर स्थित था. इस विवाद के चलते रेलवे ने इस स्टेशन का नाम हटा दिया और तब से यह स्टेशन बिना नाम के है.
दूसरा स्टेशन झारखंड में स्थित है, जो रांची से टोरी जाने वाली रेल लाइन पर है. इसे बड़कीचांपी नाम दिया जाने वाला था.
लेकिन कमले गांव के लोगों के विरोध के कारण इसका नामकरण नहीं हो सका. इस वजह से यह स्टेशन भी बिना नाम के रह गया है.
इन दोनों स्टेशनों के नाम न होने के कारण यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है, खासकर जब वे टिकट बुक करते हैं या स्टेशन की पहचान करने की कोशिश करते हैं.