Indian Railways: अगले साल 10 वंदे भारत स्‍लीपर ट्रेन को लॉन्‍च करने की तैयारी, चेक करें रूट और फीचर्स

Indian Railways Sleeper Vande Bharat: करोड़ों ट्रेन यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे साल 2025-26 तक बहुप्रतीक्षित वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इनके शुरू होने के बाद लंबी दूरी की यात्रा पर जाने वालों के ल‍िए काफी आराम हो जाएगा. ईटी नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय रेलवे फाइनेंश‍ियल ईयर 2025-26 तक 10 नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों को लॉन्च करने का प्‍लान कर रही है. इन ट्रेनों में व‍िश्‍व स्तरीय सुविधाएं होंगी और इनका इंटीरियर भी बेहतरीन है.

क्रियांशु सारस्वत Sat, 16 Nov 2024-11:24 am,
1/5

देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को साल 2025 में शुरू किए जाने की उम्मीद है. इन ट्रेनों को चलाने से पहले जरूरी टेस्ट और ट्रायल रन किए जाएंगे. चेन्नई के आईसीएफ के जीएस यू सुब्बा राव ने बताया कि 15 नवंबर से दो महीने तक इन ट्रेनों पर अलग-अलग तरह के ट्रायल क‍िये जाएंगे. इन जांच के बाद ट्रेनों को आम लोगों के लिए शुरू क‍िया जाएगा.

2/5

हाल ही में इन ट्रेनों को बनाने वाली कंपनी बीईएमएल ने पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेनसेट चेन्‍नई की आईसीएफ को सौंपी है. हालांकि भारतीय रेलवे ने अभी तक इन स्लीपर ट्रेनों के सटीक रूटों की घोषणा नहीं की है. लेकिन उम्मीद की जा रही है क‍ि पहली कुछ ट्रेनों के जर‍िये प्रमुख शहरों जैसे नई दिल्ली और पुणे या नई दिल्ली और श्रीनगर को जोड़ा जाएगा.

3/5

नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सेफ्टी और ज्‍यादा आरामदायक बनाने के लिए ड‍िजाइन क‍िया गया है. ज्‍यादा पावर और ऑस्टेनिटिक स्टेनलेस स्टील से निर्मित ये ट्रेनें तमाम तरह की सुविधाओं से लैस हैं. इनमें क्रैश बफर और विशेष रूप से ड‍िजाइन किये गए कपलर शामिल हैं. 16 कार ट्रेनसेट में 823 यात्रियों को ले जाने की क्षमता होगी.

 

4/5

वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें देश में लंबी दूरी की रेल यात्रा या रात भर की यात्रा में क्रांति लाने के लिए ड‍िजाइन की जा रही है. इन ट्रेनों को व‍िश्‍व स्तरीय यात्रा अनुभव और सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं देने के ल‍िए तैयार क‍िया जा रहा है. 

5/5

रेलवे की तरफ से अभी तक आने वाली नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के रूट को लेकर घोषणा नहीं की गई है. हालांकि, पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के ल‍िए कई रूटों का प्रस्ताव क‍िये गए हैं. उम्‍मीद की जा रही है क‍ि पहली ट्रेन को नई दिल्ली और पुणे या फ‍िर नई दिल्ली से श्रीनगर के बीच चलाया जा सकता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link