Photos: फिर धधका इंडोनेशिया का सेमेरू ज्वालामुखी, जनवरी से अब तक 1738 बार फटा, 1 किमी ऊपर तक फैली राख

Indonesia Volcano: इंडोनेशिया के जावा में स्थित सेमेरू ज्वालामुखी सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 03:35 बजे फिर से फटा. विस्फोट की वजह से शिखर से 1 किलोमीटर ऊपर तक राख फैल गई. सेमेरू ज्वालामुखी ऑब्जर्वेशन पोस्ट के एक अधिकारी घुफ्रोन अल्वी ने कहा, `यह विस्फोट 122 सेकंड की अवधि और जरूरी अधिकतम एम्प्लिट्यूड वाले सीस्मोग्राफ के जरिए रिकॉर्ड किया गया.`

रचित कुमार Mon, 11 Nov 2024-7:11 pm,
1/5

इससे पहले, स्थानीय समयानुसार सुबह 01:47 बजे, 146 सेकंड की अवधि का एक विस्फोट हुआ जिसके चलते 1 किलोमीटर ऊंचा राख का गुबार देखा गया. जनवरी से 11 नवंबर, 2024 तक, माउंट सेमेरू 1,738 बार फट चुका है.

2/5

सेंटर फॉर वोल्केनोलॉजी एंड जियोलॉजिकल हैजर्ड मिटिगेशन (पीवीएमबीजी) ने लोगों को शिखर के 8 किलोमीटर के दायरे में किसी भी गतिविधि पर बैन लगा दिया है. 

3/5

इसमें बेसुक कोबोकन नदी के तट भी शामिल है, जहां गर्म राख के बादल और लावा प्रवाह का खतरा है. अधिकारियों ने बढ़ती हुई विस्फोट तीव्रता को देखते हुए शिखर से 13 किलोमीटर तक गर्म राख और लावा प्रवाह की संभावना के बारे में भी चेतावनी दी है.

4/5

इससे पहले इंडोनेशिया के ही माउंट लेवोटोबी में 7 नवंबर को फिर से विस्फोट हुआ. विस्फोट की वजह से राख 5,000 मीटर ऊंचाई तक फैल गई. इसके बाद उच्चतम एविएशन अलर्ट जारी किया गया. यह जानकारी ज्वालामुखी विज्ञान और भूवैज्ञानिक आपदा न्यूनीकरण केंद्र ने दी. माउंट लेवोटोबी पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत में स्थित है.

5/5

इंडोनेशिया में लगभग 130 सक्रिय ज्वालामुखी हैं जो पैसिफिक रिंग ऑफ फायर का हिस्सा हैं. देश में सबसे अधिक संख्या में ज्वालामुखी विस्फोट होते हुए, जिसके परिणामस्वरूप लोगों की जान गई है, कृषि योग्य भूमि को नुकसान पहुंचा है. ये विस्फोट सुनामी, मलबा प्रवाह, पाइरोक्लास्टिक प्रवाह का भी कारण बनते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link