iPhone 16 यूजर्स के लिए दिसंबर में खुशखबरी, जल्द आ सकते हैं ये वाले फीचर्स

Apple New Update: दिसंबर का महीना शुरू हो चुका है. इसके साथ ही iPhone यूजर्स के लिए iOS 18 का नया अपडेट जल्द ही आ सकता है. यह अपडेट खासकर iPhone 15 Pro या उससे ऊपर के मॉडल्स वाले यूजर्स के लिए जरूरी है, क्योंकि इसमें Apple Intelligence के नए फीचर्स शामिल होंगे. iOS 18.2 के बीटा वर्जन से पता चलता है कि Apple इन फीचर्स पर तेजी से काम कर रहा है. आने वाले हफ्तों में लाखों iPhone यूजर्स इन नए फीचर्स का मजा ले सकेंगे. आइए आपको बताते हैं कि इनमें क्या खास होगा.

रमन कुमार Mon, 02 Dec 2024-10:27 pm,
1/6

ChatGPT से बात करेगी Siri

Apple और OpenAI ने WWDC 2024 में एक डील का ऐलान किया था. अब iOS 18.2 बीटा में इसका नतीजा दिख रहा है. Siri अब आपके सवालों के जवाब देने के लिए ChatGPT का इस्तेमाल करेगी. साथ ही आप स्क्रीन पर दिख रही किसी भी तस्वीर के बारे में सिरी से पूछ सकते हैं.

 

2/6

AI से लिखने में मदद

Apple AI की मदद से आपको लिखने में भी मदद करेगा. आप किसी भी टेक्स्ट को अलग-अलग स्टाइल में लिख सकते हैं, जैसे कि एक ईमेल को कविता में बदल सकते हैं. यह फीचर यूजर्स के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है. 

 

3/6

AI से तस्वीरें बनाएं

Apple का ईमेज प्लेग्राउंड आपको टेक्स्ट के आधार पर तस्वीरें बनाने देगा, जैसा कि Pixel 9 फोन के पिक्सल स्टूडियो में होता है. हालांकि, ऐप्पल का AI फीचर फिलहाल सिर्फ ऐप्पल के अपने ऐप्स में काम करेगा.

 

4/6

अपने खुद के Genmojis बनाएं

iOS 18.2 में आप अपने खुद के Genmojis बना सकेंगे. ये आम इमोजीज से थोड़े अलग होते हैं और ऐप्पल का खास टच होता है. यह फीचर काफी फायदेमंद हो सकता है. 

 

5/6

AI कैमरा अपडेट

iPhone 16 सीरीज में कैमरा कंट्रोल बटन का मकसद AI टूल्स की विज़ुअल इंटेलिजेंस में मदद करना है. बस कैमरे को किसी कैफे की तरफ पॉइंट करें, और आपको उस जगह के रिव्यूज, ज्यादा जानकारी और चैटजीपीटी की मदद से और भी सवालों के जवाब मिल जाएंगे.

 

6/6

इन फोन्स पर काम करेंगे AI फीचर्स

नया iOS 18 अपडेट कई iPhones में आएगा, लेकिन AI फीचर्स सिर्फ iPhone 15 Pro/15 Pro Max और 2024 के iPhone 16 सीरीज में ही काम करेंगे. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link