IPL 2024 में इन 5 बल्लेबाजों का बल्ला उगलेगा आग, गेंदबाजों में पैदा होगी दहशत!

22 मार्च से शुरू हो रहे IPL 2024 का रोमांच अपने चरम पर होगा और मैदान पर खिलाड़ी खुद को एक-दूसरे से बेहतर साबित करने की होड़ में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाएंगे. ये सभी खिलाड़ी इस सीजन में अपने बल्ले की चमक बिखेर सकते हैं. एक नजर डालते हैं 5 भारतीय बल्लेबाजों पर जो इस साल अपने बेहतरीन प्रदर्शन से फैंस को रोमांचित कर सकते हैं

तरुण वर्मा Mar 15, 2024, 10:58 AM IST
1/5

विराट कोहली

विराट कोहली अपनी टीम रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को पहली बार चैम्पियन बनाने के लिए बेकरार हैं. रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु IPL के इतिहास में अब तक तीन बार फाइनल में पहुंची है, लेकिन वह एक भी ट्रॉफी नहीं उठा पाई है और तीनों बार उसे उपविजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा है. पिछले आईपीएल सीजन में कोहली ने 14 मैचों में 53.25 की औसत से 639 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल थे. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 101 रन रहा. विराट कोहली IPL 2024 में रनों की बरसात करने के लिए बेताब होंगे. 

2/5

शुभमन गिल

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल IPL 2024 में अपने बल्ले से गदर मचाने के लिए तैयार हैं. शुभमन गिल ने पिछले आईपीएल सीजन में ऑरेंज कैप का खिताब जीता था. IPL 2024 में भी शुभमन गिल अपने उसी प्रदर्शन को दोहराने के लिए बेताब होंगे. शुभमन गिल ने पिछले आईपीएल सीजन में 17 मैचों में 59.33 की औसत से 890 रन बनाए थे, जिसमें 3 शतक और 4 अर्धशतक शामिल थे. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 129 रन रहा.

3/5

फाफ डु प्लेसिस

रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस उन विदेशी क्रिकेटरों में शुमार हैं जिनका बल्ला IPL में जमकर आग उगलता रहा है. फाफ डु प्लेसिस ने पिछले आईपीएल सीजन में 14 मैचों में 56.15 की औसत से 730 रन बनाए थे, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल थे. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 84 रन रहा. फाफ डु प्लेसिस IPL 2024 में अगर अपने बल्ले से धमाका करने में कामयाब रहे तो फिर रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु को इसका जबरदस्त फायदा मिल सकता है.

4/5

सूर्यकुमार यादव

मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की गिनती बेहद विस्फोटक बल्लेबाजों में की जाती है. सूर्यकुमार यादव 360 डिग्री बल्लेबाज हैं, जो मैदान के चारों तरफ चौके-छक्के जड़ने में माहिर हैं. IPL 2024 में सूर्यकुमार यादव अपने तूफान से विरोधी गेंदबाजों के दिलों में दहशत पैदा कर सकते हैं. मुंबई इंडियंस के इस स्टार बल्लेबाज ने पिछले आईपीएल सीजन में 16 मैचों में 43.21 की औसत से 605 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल थे. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 103 रन रहा.

5/5

यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल इन दिनों बेहद खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं. यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 712 रन बनाए थे. यशस्वी जायसवाल IPL 2024 में भी अपने उसी प्रदर्शन को दोहराने के लिए बेताब होंगे. राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पिछले आईपीएल सीजन में 14 मैचों में 48.08 की औसत से 625 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल थे. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 124 रन रहा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link