IPL 2024 में छाए ये 5 अनकैप्ड खिलाड़ी, जल्द खुल सकते हैं टीम इंडिया के दरवाजे

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में युवा भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों का तूफानी प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. ये धाकड़ खिलाड़ी जल्द ही टीम इंडिया में मौका पाने का दमखम रखते हैं. आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही 5 खिलाड़ियों पर:

तरुण वर्मा Apr 18, 2024, 08:44 AM IST
1/5

1. मयंक यादव

IPL 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज मयंक यादव की हर तरफ चर्चा हो रही है. मयंक यादव ने इस आईपीएल सीजन में RCB के खिलाफ मैच में 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी. मयंक यादव 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालकर रातोंरात स्टार बन गए. मयंक यादव लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं. मयंक यादव जैसा खतरनाक तेज गेंदबाज जल्द ही टीम इंडिया में मौका पाने का दमखम रखता है. मयंक यादव को लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2022 के ऑक्शन में 20 लाख के बेस प्राइज में खरीदा था.

2/5

2. रियान पराग

IPL 2024 में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. रियान पराग IPL 2024 में अभी तक 7 मैचों में 63.60 की शानदार औसत और 161.42 के स्ट्राइक रेट से 318 रन बना चुके हैं. रियान पराग IPL 2024 में अभी तक 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं. रियान पराग को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी शामिल करने की मांग उठ रही है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रियान पराग को सेलेक्टर्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में शामिल करने पर विचार कर रहे हैं.

3/5

3. शशांक सिंह

IPL 2024 में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह ने दुनिया को दिखाया है कि वह मैच फिनिश करने की कितनी काबिलियत रखते हैं. IPL 2024 में 4 अप्रैल को खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में शशांक सिंह रातोंरात चर्चा में आ गए थे. गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस मैच में शशांक सिंह ने 29 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाए थे. शशांक सिंह की पारी के दम पर पंजाब ने टाइटंस के खिलाफ 200 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा सफलतापूर्वक किया. शशांक सिंह IPL 2024 में अभी तक 6 मैचों में 73 की शानदार औसत और 184.81 के स्ट्राइक रेट से 146 रन बना चुके हैं.

4/5

4. आशुतोष शर्मा

आशुतोष शर्मा IPL 2024 में अभी तक 3 मैचों में 47.50 की शानदार औसत और 197.91 के स्ट्राइक रेट से 95 रन बना चुके हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ 4 अप्रैल को खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में आशुतोष शर्मा ने 17 गेंदों में 31 रनों की तूफानी पारी खेली थी. आशुतोष शर्मा ने अपनी इस पारी की बदौलत खूब चर्चा बटोरी थी. आशुतोष शर्मा ने पलभर में गुजरात टाइटंस (GT) के जबड़े से जीत को छीन लिया था. आशुतोष शर्मा का जन्म मध्य प्रदेश के रतलाम में हुआ था जबकि वह इंदौर में पले बढ़े हैं. आशुतोष शर्मा ने पिछले साल सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में 11 गेंदों में 50 रनों की शानदार पारी खेलकर युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा था और खूब सुर्खियां बटोरी थी.

5/5

5. अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की जान हैं. अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की ओपनिंग जोड़ी सनराइजर्स हैदराबाद को लगभग हर मैच में तूफानी शुरुआत दे रहे हैं. अभिषेक शर्मा IPL 2024 में अभी तक 6 मैचों में 35.17 की औसत और 197.19 के स्ट्राइक रेट से 211 रन बना चुके हैं. अभिषेक शर्मा जैसा खतरनाक बल्लेबाज जल्द ही टीम इंडिया में मौका पाने का दमखम रखता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link