IPL 2024: तूफान मचाने की फिराक में सनराइजर्स, अहमदाबाद में गिल की टीम भी काल बनने को तैयार

GT vs SRH, IPL 2024: गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच IPL 2024 का मुकाबला कुछ ही देर में अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रन बनाकर आईपीएल का सर्वकालिक रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया और सीजन की पहली जीत हासिल की. गुजरात टाइटंस ने घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस पर जीत से शुरुआत की, लेकिन पिछले मैच में चेन्नई में उसे हार का सामना करना पड़ा.

तरुण वर्मा Mar 31, 2024, 13:08 PM IST
1/8

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच IPL 2024 का मुकाबला कुछ ही देर में अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रन बनाकर आईपीएल का सर्वकालिक रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया और सीजन की पहली जीत हासिल की. गुजरात टाइटंस ने घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस पर जीत से शुरुआत की, लेकिन पिछले मैच में चेन्नई में उसे हार का सामना करना पड़ा.

 

2/8

चोटिल मोहम्मद शमी की जगह खेल रहे उमेश यादव कहीं भी उनके बराबर नहीं हैं जो गुजरात टाइटंस के लिए बड़ी परेशानी साबित हो रहे हैं. CSK के खिलाफ 63 रन से मिली हार से उनका नेट रन रेट प्रभावित हुआ जो -1.425 पहुंच गया है और यह लीग की 10 टीम में सबसे खराब है. टूर्नामेंट के अंतिम छोर में यह उसके लिए कुछ समस्याएं खड़ी कर सकता है.

3/8

इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि हार्दिक पांड्या के जाने से टीम का संतुलन बिगड़ा है जो अपनी ऑलराउंड काबिलियत से संतुलन बनाएं रखते थे. पिछले दो सीजन में गुजरात टाइटंस विजेता और उप-विजेता रही थी, लेकिन शुभमन गिल की कप्तानी में टीम को भारतीय ऑलराउंडर पांड्या की कमी खल रही है.

4/8

चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा दिए गए 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साई सुदर्शन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 30 रन तक नहीं पहुंच सका. सुदर्शन और विजय शंकर धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि गिल की टी20 बल्लेबाजी की फिर से आलोचना हो रही है जिन्होंने 31 और आठ रन की पारियां खेली हैं. वहीं, उनके फिनिशर डेविड मिलर (12 और 21 रन) भी जूझ रहे हैं और मध्य ओवरों में उनकी बल्लेबाजी काफी धीमी रही.

5/8

अब टीम उम्मीद करेगी कि मिलर अपनी फॉर्म में वापसी करें क्योंकि उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी की बराबरी करने के लिए बल्ले से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. टूर्नामेंट की छुपी रूस्तम सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले मैच में घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीन विकेट पर 277 रन बनाकर 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा बनाये गये आईपीएल के पांच विकेट पर 263 रन के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

6/8

ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप विजेता ट्रेविस हेड (62 रन, 24 गेंद) ने शानदार डेब्यू किया और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 18 गेंद में सबसे तेज अर्धशतक जड़कर विस्फोटक शुरुआत कराई. लेकिन फिर ‘अनकैप्ड’ भारतीय अभिषेक शर्मा ने इस रिकॉर्ड को बेहतर करके महज 16 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया. दक्षिण अफ्रीका के ऐडन मार्करम और हेनरिक क्लासेन निचले क्रम में शानदार फॉर्म में हैं.

7/8

मैच दोपहर को होगा तो सूखी पिच स्पिनरों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, जिसमें राशिद और साई किशोर दोनों टीमों के लिए अहम रहेंगे. ऐसा नहीं है कि सनराइजर्स हैदराबाद सिर्फ बल्लेबाजी में ही अच्छी है बल्कि उनकी गेंदबाजी भी संतुलित दिख रही है और ऑस्ट्रेलियाई वर्ल्ड कप विजेता कप्तान पैट कमिंस ने अपने गेंदबाजों का अच्छा इस्तेमाल कर अपनी काबिलियत का नमूना पेश किया.

8/8

कम स्पिनरों के बावजूद कमिंस ने शाहबाज अहमद का बखूबी इस्तेमाल किया. वहीं, तेज गेंदबाजी में कमिंस ने भारत के अनुभवी भुवनेश्वर कुमार के साथ अच्छी समझ बना ली है. कागज पर दोनों टीमों के दो मैच में दो अंक हैं, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद मजबूत दावेदार दिख रही है जबकि गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों को अपने खेल में सुधार करना होगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link