IPL Auction 2025: आईपीएल ऑक्शन में ये 5 ऑलराउंडर हो सकते हैं मालामाल, खजाना खोल देंगी 10 टीमें

IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी का इंतजार है और इस बार नजरें दुनिया भर के स्टार खिलाड़ियों पर टिकी होंगी. इस साल सभी की नजरें फिर से ऑलराउंड खिलाड़ियों पर होगी. ऑलराउंडर्स की डिमांड हमेशा ज्यादा होती है. सैम करन और बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ियों को रिकॉर्ड कीमत भी मिली है. इस बार भी ऑक्शन में ऑलराउंडर्स पर नजरें होंगी. हम आपको यहां उन 5 ऑलराउंडर्स के बारे में बता रहे हैं जिनके ऊपर पैसों की बारिश हो सकती है...

रोहित राज Nov 09, 2024, 11:58 AM IST
1/5

ग्लेन मैक्सवेल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने ग्लेन मैक्सवेल को रीलीज कर दिया है. उन्होंने 2024 सीजन में खराब प्रदर्शन किया था. हालांकि, मैक्सवेल की शक्तिशाली बल्लेबाजी, कुशल स्पिन गेंदबाजी और सुपर फिल्डिंग के कारण आईपीएल 2025 ऑक्शन में बड़ी बोलियां लगने की उम्मीद है. उनकी ऑलराउंड क्षमता उन्हें एक बेहद मांग वाले खिलाड़ी बनाती है.

2/5

सैम करन

पंजाब किंग्स (PBKS) ने पिछले सीजन में 18.50 करोड़ रुपये में खरीदने के बावजूद ऑलराउंडर सैम करन को रीलीज कर दिया है. अब वह ऑक्शन पूल का हिस्सा बन जाएंगे. ऑलराउंड क्षमता के कारण ऑक्शन में उनकी डिमांड काफी होगी. वह 10 करोड़ से ज्यादा कीमत हासिल कर सकते हैं.

3/5

मार्कस स्टोइनिस

लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को रीलीज कर दिया. बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद स्टोइनिस को रिटेन नहीं किया गया. अब वह ऑक्शन में नजर आएंगे. स्टोनिस अपनी धाकड़ बैटिंग के अलावा उपयोगी फास्ट बॉलिंग के लिए मशहूर हैं.

4/5

टिम डेविड

मुंबई इंडियंस ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर टिम डेविड को रीलीज कर दिया. अपनी विस्फोटक पावर हिटिंग, पार्टटाइम बॉलिंग और तेजतर्रार फिल्डिंग के लिए जाने जाने वाले डेविड को पिछले सीजन में 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. डेविड इस बार भी कई टीमों की लिस्ट में होंगे.

5/5

कैमरन ग्रीन

RCB ने IPL 2025 के लिए कैमरन ग्रीन को रिटेन नहीं किया. ग्रीन को मूल रूप से मुंबई इंडियंस ने 15 करोड़ रुपये में खरीदा था और बाद में पिछले सीजन में 17.50 करोड़ रुपये में RCB को ट्रेड किया गया था. अपनी ऑलराउंड प्रतिभा के साथ ग्रीन के एक बार फिर आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में बड़ी बोली आकर्षित कर सकते हैं. हालांकि, उनकी फिटनेस पर सभी टीमों की नजर होगी. ग्रीन करीब 5-6 महीने के लिए क्रिकेट से दूर हैं. वह चोट के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर हैं. उन्होंने सर्जरी कराने का फैसला किया है. अब देखना है कि फ्रेंचाइजियां उनके ऊपर दांव लगाती हैं या नहीं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link