Kuhoo Garg Success Story: घुटने में लगी चोट तो बैडमिंटन प्लेयर ने शुरू कर दी UPSC की तैयारी, फिर बन गईं IPS अधिकारी

UPSC 2023 IPS Kuhoo Garg: कुहू गर्ग ने 9 साल की उम्र से ही बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया था. उन्होंने UPSC 2023 में AIR 178 हासिल की.

चेतन शर्मा Nov 04, 2024, 08:18 AM IST
1/6

UPSC 178 AIR के साथ पास

कई लोग ब्यूरोक्रेसी की नौकरियों की ओर आकर्षित होते हैं, वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जो सिविल सेवा परीक्षा पास कर सभी के लिए प्रेरणा बन जाते हैं. ऐसा ही एक नाम है कुहू गर्ग, जो एक अच्छी एथलीट हैं, जिन्होंने 2023 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) को ऑल इंडिया रैंक (एआईआर) 178 के साथ पास किया है.

2/6

पापा रिटायर डीजीपी

उत्तराखंड के रिटायर डीजीपी अपने पिता अशोक कुमार के पदचिन्हों पर चलते हुए गर्ग ने यूपीएससी की परीक्षा देने का फैसला किया. आइए उनकी इंस्पायरिंग जर्नी के बारे में जानते हैं.

3/6

कुहू गर्ग कौन हैं?

कुहू गर्ग एक बैडमिंटन खिलाड़ी हैं और देहरादून, उत्तराखंड की मूल निवासी हैं. उनके पिता अशोक कुमार 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. कुहू गर्ग की मां अलकनंदा अशोक पंतनगर विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं.

4/6

9 साल की उम्र से खेला बैडमिंटन

कुहू गर्ग ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सेंट थॉमस कॉलेज, देहरादून से की और एसआरसीसी कॉलेज, दिल्ली से ग्रेजुएशन किया. कुहू गर्ग ने 9 साल की उम्र से ही बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया था.

5/6

कुहू जीते इतने मेडल

अब तक उन्होंने बैडमिंटन में 56 नेशनल (ऑल इंडिया रैंकिंग) और 19 इंटरनेशनल पदक जीते हैं. उन्होंने वुमन डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में भी अपना नाम दर्ज कराया है. साल 2018 में गर्ग ने वर्ल्ड चैंपियनशिप का क्वार्टर फाइनल भी खेला था. यूपीएससी परीक्षा पास करना उनके पहले से ही शानदार करियर में एक और उपलब्धि है.

6/6

यूपीएससी तक का सफर

कुहू गर्ग की यूपीएससी की जर्नी तब शुरू हुई जब बैडमिंटन खेलते समय उनके घुटने में गंभीर चोट लग गई. डॉक्टरों ने उन्हें लंबे समय तक आराम करने की सलाह दी, जिससे उनका ध्यान सिविल सेवा परीक्षा पर फोकस हो गया. उन्होंने अपने समय का पूरा उपयोग किया और खुद को परीक्षा की तैयारी में समर्पित कर दिया. उनकी सारी मेहनत और लगन रंग लाई और उन्होंने UPSC 2023 में AIR 178 हासिल की.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link