क्या वंदे भारत से फास्ट है पाकिस्तान की सबसे तेज ट्रेन? मुकाबले में कहां ठहरता है पड़ोसी मुल्क

Pakistan Fastest Train: पाकिस्तान और भारत. दुनिया के दो ऐसे देश, जो एक दिन के अंतराल पर आजाद हुए. हालात करीब-करीब एक जैसे ही थे. लेकिन वक्त की चाल देखिए. एक मुल्क दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर है और पड़ोसी देश चीन और IMF की कृपा पर जी रहा है. भारत में अंग्रेजों ने रेलवे की शुरुआत की थी, जो आज दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है.

रचित कुमार Nov 13, 2024, 16:34 PM IST
1/6

भारत में कई ऐसी ट्रेनें हैं, जो बेहद तेज दौड़ती हैं. आज हम तुलना कर रहे हैं भारत और पाकिस्तान की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन की. क्या पाकिस्तान की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत से भी तेज दौड़ती है? चलिए जानते हैं अंदर की बात.

 

2/6

पाकिस्तान में कराकोरम एक्सप्रेस दैनिक पैसेंजर ट्रेन है, जो पाकिस्तान रेलवे ऑपरेट करती है. यह पड़ोसी मुल्क की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन है. यह ट्रेन कराची और लाहौर को जोड़ती है और 1241 किलोमीटर का सफर तय करती है. 

 

3/6

इसमें 17 घंटे और 45 मिनट का समय लगता है. यह ट्रेन कराची-पेशावर रेलवे लाइन, खानेवाल-वजीराबाद ब्रांच लाइन, शाहदरा बाग-संगला हिल ब्रांच लाइन के साथ-साथ चलती है. 

4/6

कराकोरम एक्सप्रेस का नाम उत्तरी पाकिस्तान में स्थित कराकोरम पर्वत श्रृंखला पर रखा गया है. इसकी शुरुआत 14 अगस्त 2002 को हुई थी. उस वक्त परवेज मुशर्रफ सरकार में पाकिस्तानी ट्रेनों को अपग्रेड किया गया था. इसके अलवा कराची एक्सप्रेस, तेजगाम और शालीमार एक्सप्रेस में भी बदलाव किए गए थे. 

5/6

पाकिस्तान के दो बड़े शहरों को जोड़ने में कराकोरम एक्सप्रेस का रोल बेहद अहम है. रोजाना ट्रैवल करने वालों के लिए तो यह ट्रेन किसी वरदान से कम नहीं है. इसकी रफ्तार और काबिलियत की वजह से ही कराची और लाहौर के बीच यात्रा करने वाले लोगों की यह पहली पसंद है. कराकोरम एक्सप्रेस में 13 इकोनॉमी, 4 एसी, 1 पावर वैन और 1 सामान का कोच है. 

6/6

अब सवाल उठता है कि क्या कराकोरम एक्सप्रेस ट्रेन भारत की वंदे भारत से तेज है. तो जवाब है नहीं. कराकोरम एक्सप्रेस ट्रेन की टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा है. जबकि वंदे भारत सेमी हाई स्पीड ट्रेन है, जिसको 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा सकता है. हालांकि कुछ वंदे भारत ट्रेनें 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link