Israel-Palestine संघर्ष की वो पांच सच्ची कहानियां, जिन पर बनी फिल्म, देखकर दिल होगा भारी..आखें हो जाएंगी नम

Movies on Israel-Palestine Conflict: इजरायल और फिलिस्तीन दोनों ही इस वक्त नरसंहार देख रहे हैं. जो तस्वीरें मीलों दूर से आ रही है उन्हें देख किसी का भी कलेजा दहल उठे. सड़कों पर पड़ी लाशें, रोते बिलखते चेहरे और सबसे बड़ा अपनी आंखों के सामने अपनो को खोने का गम. ऐसी ही मर्मस्पर्शी सच्ची कहानियों पर 5 डॉक्यूमेंट्री फिल्में भी बनी है जिन्हें देख आपकी आंखों से आंसू रूक नहीं पाएंगे.

पूजा चौधरी Oct 19, 2023, 11:03 AM IST
1/5

8 साल की पीड़ित मासूम की कहानी

Gaza: Surviving Shujayea: ये सच्ची कहानी है एक आठ साल की मासूम की. जो साल 2014 में इजरायल की तरफ से गाजा पट्टी पर हुए अटैक की सरवाइवर थी. एयर स्ट्राइक में तबाह हुए घर के मलबे में दबी ये इस मासूम को फिलिस्तीन की रेस्क्यू टीम ने बचाया जिसके परिवार के 6 सदस्य मर चुके थे.

2/5

3 साल की मासूम, जिसने खोया परिवार

Farah: Scarred by Gaza’s War: इजरायल फोर्स के अटैक में 3 साल की मासूम की मां, दादाजी, आंटी, अंकल सब चल बसे और ये मासूम भी कई जगहों से जल गई. ये डॉक्यू फिल्म उसी 3 साल की बेटी की जर्नी की कहानी है जब उसे ट्रीटमेंट के लिए यूएस ले जाया गया. इस फिल्म में उसके खुद के अनुभव हैं.

3/5

मर्मस्पर्शी कहानी, छू लेगी दिल

Skies Above Hebron: ये कहानी है तीन फिलिस्तीनी लड़कों आमेर, अनस और मानवान की कहानी है जो हेब्रान शहर में रहने की चुनौतियों को बयां करती है. गिरफ्तार करने की धमकी का सामना करने से लेकर इजरायलियों के उनके घर पर कब्जा करने की मंशा उनके अंदर किस तरह डर पैदा करती है इसी की मर्मस्पर्शी कहानी है ये फिल्म.

4/5

हिम्मत और जज्बे की कहानी

Defying My Disability: ये कहानी उस हिम्मत, हौसले और आशावादी इंसानों की कहानी है जो विकलांग हैं लेकिन फिर भी अपने सामने खड़ी तमाम चुनौतियों का डटकर सामना करना सीख गए हैं.

5/5

पीड़ित परिवारों की कहानी उन्हीं की जुबानी

Between Fire & Sea: The Man Behind Gaza’s Great March of Return:  ये कहानी अहमद की है जो इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष में मारे गए लोगों के परिवारों से मिलता है और उनका कहानियों को सुनता है जो अंहिसात्मक आंदोलन की ताकत को बताती हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link