पत्नी रकुल प्रीत सिंह के करीब आए फैन्स तो जैकी भगनानी ने ऐसे बचाया, क्यूट PHOTOS वायरल

Rakul Preet and Jackky Bhagnani: न्यूलीवेड रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी इस साल फरवरी में शादी के बंधन में बंधने के बाद से लगातार कपल गोल दिखा रहे हैं. मंगलवार, 23 फरवरी को मुंबई एयरपोर्ट पर जब कुछ फैन्स सेल्फी लेने के चक्कर में रकुल प्रीति सिंह के करीब गए तो जैकी भगनानी ने उन्हें बचाया.

1/5

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी बॉलीवुड के पावर और स्वीट कपल्स में से एक हैं. रकुल और जैकी ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में गोवा में शादी की थी. शादी के बाद से ही दोनों अक्सर कपल्स गोल दिखाते हुए नजर आते हैं. मंगलवार, 23 अप्रैल को जैकी और रकुल को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां जैकी भगनानी प्रोटेक्टिव हस्बैंड बने हुए नजर आए.

2/5

प्रोटेक्टिव हस्बैंड जैकी भगनानी

एयरपोर्ट पर कुछ फैन्स सेल्फी लेने के लिए रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी के काफी करीब आ गए. कुछ फैन सेल्फी लेते हुए रकुल प्रीत सिंह से टकराने ही वाले थे कि जैकी भगनानी प्रोटेक्टिव हस्बैंड की तरह सामने आ गए. जैकी भगनानी ने रकुल प्रीत सिंह की शील्ड बनते हुए उन्हें फैन्स से बचाया. सोशल मीडिया पर जैकी की प्रोटेक्टिव हस्बैंड वाली तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं.

 

3/5

एथनिक आउटफिट में आए नजर

जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह एयरपोर्ट पर एक साथ काफी प्यारे लग रहे थे. दोनों एथनिक कपड़ों में नजर आ रहे थे. रकुल और जैकी ने फैन्स के साथ-साथ पैपराजी के लिए भी काफी पोज दिए. जैकी भगनानी ने मरून कलर का कढ़ाई वाला कुर्ता और नीले रंग का ढीला पजामा पहना हुआ था. जैकी भगनानी ने इस एथनिक लुक के साथ गॉगल्स पहने हुए थे, जिसमें वह काफी डैशिंग लग रहे थे.

 

4/5

सिल्वर-कॉपर प्लाजो-कुर्ते में रकुल

रकुल प्रीत सिंह ने सिल्वर और कॉपर कलर का प्लाजो वाला सूट पहना हुआ था. इस प्लाजो सेट के साथ रकुल ने दुपट्टा कैरी नहीं किया था, लेकिन वह इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. रकुल ने अपने इस एथनिक आउटफिट के साथ कोल्हापुरी स्टाइल चप्पल पहनी हुई थी. रकुल ने अपने बालों को पोनी में बांधा हुआ था और काले रंग के गॉगल्स लगाए हुए थे.

5/5

21 फरवरी, 2024 को शादी

कई सालों तक डेटिंग करने के बाद रकुल और जैकी ने 21 फरवरी, 2024 को गोवा में धूमधाम से शादी की. उनकी शादी में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे, आदित्य रॉय कपूर, शाहिद कपूर, वरुण धवन, डेविड धवन और अन्य कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुई थीं. वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रोड्यूसर जैकी भगनानी की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' हाल ही में रिलीज हुई है, जो बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक परफॉर्म कर रही है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link