कपिल देव, अनिल कुंबले और वसीम अकरम...जसप्रीत बुमराह चुन-चुन कर तोड़ेंगे दिग्गजों के रिकॉर्ड
Jasprit Bumrah Test Records: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा. टीम इंडिया पर्थ में पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है. अब उसकी नजर दूसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया को दबाव में लाने पर है. भारत के लिए पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने यादगार प्रदर्शन किया था. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 8 विकेट लिए थे. बुमराह इस सीरीज के आगामी मैचों में कई उपलब्धि हासिल कर सकते हैं.
इतिहास रचने का मौका
बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 40 विकेट अपने नाम किए हैं. 6/33 पारी में और 9/86 मैच में उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. अब वह सीरीज के अगले मैचों में इतिहास रच सकते हैं. उनके पास रिकॉर्ड बनाने का बड़ा मौका है.
बुमराह बनाएंगे रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह में ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं. फिलहाल यह रिकॉर्ड महान कप्तान कपिल देव के नाम दर्ज है. उन्होंने 51 विकेट लिए थे. अनिल कुंबले इस मामले में 47 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
टारगेट पर कुंबले और कपिल देव का रिकॉर्ड
बुमराह अगर 8 विकेट लेते हैं तो ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारत के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे. वह पूर्व कप्तान अनिल कुंबले (47 विकेट) को पीछे छोड़ देंगे. वहीं, 12 विकेट लेने के बाद वह कपिल देव को पीछे छोड़ देंगे. कपिल देव के नाम 51 विकेट हैं.
अकरम का रिकॉर्ड भी निशाने पर
इसके अलावा बुमराह SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन जाएंगे. यह रिकॉर्ड वसीम अकरम के नाम है. उन्होंने 70 विकेट लिए हैं. बुमराह 63 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
कतार में दिग्गज खिलाड़ी
SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाजों की बात करें तो वसीम अकरम (70 विकेट) पहले स्थान पर हैं. उनके बाद जसप्रीत बुमराह (63), वकार यूनिस (60), मुश्ताक अहमद (57), मुथैया मुरलीधरन (42), ईरापल्ली प्रसन्ना (38), इमरान खान (35) और मोहम्मद सिराज (35) हैं.