Jaya Kishori: राजस्थान की कोचिंग सिटी कोटा पहुंचीं जया किशोरी, छात्रों को दिए ये लाइफ सेविंग टिप्स

Jaya Kishori Tips to Kota students: राजस्थान की `कोचिंग सिटी` कोटा अब `सुसाइट सिटी` के नाम से बदनाम हो चुकी है. अपने फ्यूचर को बेहतर बनाने आए छात्र खुदकुशी करके अपनी जीवनलीला समाप्त कर रहे हैं. कोचिंग मालिकों, संचालकों, शिक्षकों, राज्य सरकार, स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों की तमाम कोशिशों के बावजूद ऐसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आज ही एक छात्रा ने अपनी जान दे दी. राजस्थान के इस शहर में कई तरह की कोशिशों के बावजूद छात्रों में बढ़ रही आत्महत्या की प्रवत्ति का बढ़ना चिंता जनक है. ऐसे में अब मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने कोटा के छात्रों को स्ट्रेस से दूर रहने के टिप्स देते हुए, लाइफ सेविंग टिप्स दिए हैं.

श्वेतांक रत्नाम्बर Wed, 13 Sep 2023-2:56 pm,
1/6

कोटा पहुंची कथावाचक जया क‍िशोरी ने यहां दूर-दराज से कंपटीशन की तैयारी करने आए छात्रों से बातचीत की तो छात्रों ने उनसे तनाव और स्ट्रेस दूर करने के तरीके पूछे. 

2/6

जया किशोरी ने सभी छात्रों के हर सवाल का जवाब पूरी तसल्ली के साथ उन्हें समझाते हुए दिया. उन्होंने शहर के मोशन एजुकेशन के द्रोणा 2 कैम्पस में मोटिवेशनल टॉक शो के दौरान विद्यार्थियों को संबोधित किया. 

3/6

जया किशोरी ने मोटिवेशनल स्पीच देते हुए कहा कि अगर आपको पता है कि आपके अंदर कोई बुराई या कमी है और फिर भी आप उसे ठीक नहीं कर रहे हैं तो इससे बुरी बात कुछ हो ही नहीं सकती है. यही आदत आपको कामयाबी से दूर करती है. मानसिक स्वास्थ्य के लिए अच्छे विचार जरूरी हैं. अध्यात्म की ओर जाएं और प्रकृति के साथ डिवाइन पावर से कनेक्ट हों. इससे आपको ऊर्जा मिलेगी. सबकुछ अच्छा हो जाएगा.

 

4/6

उन्होंने ये भी कहा कि अगर आप अपनी कमी को ठीक नहीं करेंगे तो सफलता के पास नहीं जा पाएंगे. मेरे जीवन की सीख है कि जब कोई काम करो तो ऐसा करो कि सारा ध्यान उसी पर हो. इतनी प्रेक्टिस करो कि आप उस क्षेत्र के राजा बन जाएं, फिर आपसे आगे उस क्षेत्र में कोई न हो. 

5/6

लर्निंग महत्वपूर्ण है, नंबर मायने नहीं रखते

जीवन में हमारा सीखा ही काम आता है, इसलिए लर्निंग महत्वपूर्ण है, नंबर मायने नहीं रखते. हमारा बेहतर स्वास्थ्य जरूरी है. हमारी जिंदगी कीमती है. ऐसे में फिजिकल एक्टिविटी और सात्विक खाना जरूरी है. आप चीजों का सही से ध्यान रखेंगे को होश मिलेगा, जोश मिलेगा. नेम, फेम जीत नहीं है. मेरे हिसाब से विनर वह है जो खुश है. आप कर्म करो, मेहनत करो, उसके बाद जो होगा, अच्छा होगा. 

 

6/6

जया किशोरी के जवाब

पढ़ाई का स्ट्रेस कैसे मैनेज करें? सेलेक्शन नहीं हुआ तो क्या होगा? नाकामी मिली तो मम्मी पापा को फेस कैसे करूंगा? ऐसे सवालों के जवाब में जया किशोरी ने कहा कि सफलता के लिए धैर्य रखना बेहद जरूरी है.अगर सेलेक्ट नहीं हुए तब ये मान लेना कि भले ही पूरी कोशिश के बाद भी मैं सफल नहीं हो पाया, लेकिन मैं कोई गलत कदम नहीं उठाऊंगा. यह मान कर चलें कि इस पूरी दुनिया मे मम्मी पापा से ज्यादा आपको कोई प्यार नहीं करता, उनके लिए आपकी सक्सेस जरूरी है पर आप उससे भी जरूरी हो. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link