Photos: जूही चावला की बेटी जान्हवी.. IPL नीलामी में दिखी झलक, कोलंबिया टॉपर..क्रिकेट में दीवानगी

Juhi Chawla Daughter: जान्हवी ने अपनी पढ़ाई में भी शानदार प्रदर्शन किया है. वह कोलंबिया यूनिवर्सिटी में डीन की लिस्ट में शामिल रहीं और अपने इंटरनेशनल जनरल सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन एग्जाम्स में भी बेहतरीन नंबर हासिल किए.

गौरव पांडेय Nov 24, 2024, 21:57 PM IST
1/7

जूही चावला की बेटी जान्हवी मेहता

सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी का आगाज हो चुका है. यह आईपीएल के इतिहास का 18वां ऑक्शन है, जो 24 नवंबर को शुरू हुआ. इस आयोजन में क्रिकेट के साथ ग्लैमर का तड़का देखने को मिला. केकेआर की सहमालकिन जूही चावला की बेटी जान्हवी मेहता ने भी अपनी मौजूदगी से सबका ध्यान खींचा. नीलामी के दौरान वह कोलकाता नाइट राइडर्स के सीनियर सदस्यों के साथ देखी गईं. सफेद टी-शर्ट और डार्क वेलवेट जैकेट में जान्हवी की सादगी ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी.

2/7

कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट जान्हवी

जान्हवी मेहता बॉलीवुड आइकॉन जूही चावला और आईपीएल टीम के सहमालिक जय मेहता की बेटी हैं. जान्हवी एक होनहार स्पोर्ट्स एंथूजियास्टिक हैं. कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट जान्हवी ने पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में गहरी रुचि दिखाई है. उनकी कई तस्वीरें आईपीएल की नीलामी से सामने आ रही हैं. 

3/7

जान्हवी को क्रिकेट बहुत पसंद है

जूही चावला ने एक इंटरव्यू में बताया कि जान्हवी को क्रिकेट बहुत पसंद है. जब वह क्रिकेटरों और मैच की रणनीतियों पर बात करती है, तो उसके चेहरे पर अलग ही चमक होती है. जाह्नवी के बारे में एक और दिलचस्प बात यह है कि वह देर रात तक जागकर दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में खेले जा रहे क्रिकेट मैच देखती हैं.

4/7

कोलंबिया यूनिवर्सिटी में डीन की लिस्ट

जान्हवी ने अपनी पढ़ाई में भी शानदार प्रदर्शन किया है. वह कोलंबिया यूनिवर्सिटी में डीन की लिस्ट में शामिल रहीं और अपने इंटरनेशनल जनरल सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन एग्जाम्स में भी बेहतरीन नंबर हासिल किए. उनकी मां जूही चावला अपनी बेटी की उपलब्धियों पर गर्व करती हैं और उन्हें एक "ब्रिलियंट बच्ची" कहती हैं.

5/7

राइटर बनना चाहती हैं जान्हवी

जान्हवी की दिलचस्पी सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं है. वह एक राइटर बनना चाहती हैं और किताबों के प्रति उनका लगाव भी जगजाहिर है. जूही ने बताया कि जान्हवी को किताबें पढ़ने का बहुत शौक है, जो उनकी गहरी समझ और बौद्धिकता को दर्शाता है.

6/7

शाहरुख खान भी कर चुके हैं तारीफ

जान्हवी के पिता के करीबी पार्टनर और केकेआर के सहमालिक शाहरुख खान ने भी उनकी तारीफ में ट्वीट किया था. ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने लिखा, “यह बहुत शानदार है. हमें गर्व है और जश्न मनाने का इंतजार है.

7/7

नीलामी के दौरान जान्हवी की उपस्थिति

नीलामी के दौरान जान्हवी की उपस्थिति केकेआर की नई पीढ़ी की शुरुआत का संकेत देती है. जहां पहले इस टीम के मालिकों का ग्लैमर और स्टार पावर चर्चा का केंद्र था, वहीं अब जान्हवी के रूप में एक नई और ऊर्जावान सोच उभर रही है. हो सकता है, आने वाले समय में वह क्रिकेट जगत की किसी बड़ी भूमिका में नजर आएं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link