Kane Williamson: बिन शादी तीसरी बार पिता बने केन विलियम्सन, दिलचस्प है लव स्टोरी
Kane Williamson Love Story: केन विलियम्सन, न्यूजीलैंड का वो बल्लेबाज जो फैब-4 की श्रेणी में आता है. दुनिया के टॉप बल्लेबाजों स्टीव स्मिथ, विराट कोहली और जो रूट के साथ केन विलियम्सन का भी नाम है. क्रिकेट के मैदान में अपने बल्ले से मन मोह लेने वाले विलियम्सन तीसरी बार पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी सारा रहीम ने बेटी को जन्म दिया है. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने अभी तक सारा से शादी नहीं की है. उनकी लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है.
2015 में हुई थी सारा से मुलाकात
2020 में 5 साल के रिलेशनशिप के बाद सारा रहीम ने पहले बच्चे को जन्म दिया. केन विलियम्सन अपनी पहली बेटी के पिता बने थे. अपनी बेटी के साथ केन विलियम्सन के कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए. इसके बाद साल 2022 में विलियम्सन दूसरी बार पिता बने और इस बार सारा ने बेटे को जन्म दिया था. कई क्रिकेटर्स कमेंट्स में विलियम्सन को बधाई देते नजर आ रहे हैं. (Instagram)
5 साल के रिलेशनशिप के बाद हुआ पहले बच्चे का जन्म
2020 में 5 साल के रिलेशनशिप के बाद सारा रहीम ने पहले बच्चे को जन्म दिया. केन विलियम्सन अपनी पहली बेटी के पिता बने थे. अपनी बेटी के साथ केन विलियम्सन के कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए. इसके बाद साल 2022 में विलियम्सन दूसरी बार पिता बने और इस बार सारा ने बेटे को जन्म दिया था. कई क्रिकेटर्स कमेंट्स में विलियम्सन को बधाई देते नजर आ रहे हैं. (Instagram)
अब तीसरी बार पिता बने विलियम्सन
केन विलियम्सन अब तीसरी बार पिता बन गए हैं. सारा ने दूसरी बार बेटी को जन्म दिया. इस बात की जानकारी विलियम्सन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए दी, जिसमें वे अपनी बेटी और पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'ब्यूटीफुल गर्ल का इस दुनिया में स्वागत है. आपके सुरक्षित आगमन और आगे की रोमांचक यात्रा के लिए बहुत आभारी हूं.' (Instagram)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से लिया था ब्रेक
केन विलियम्सन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से ब्रेक पर थे. वे अपने परिवार के साथ इस लम्हें को जीना चाहते थे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद विलियम्सन पैटरनिटी लीव पर थे. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 फरवरी से शूरू हो रही टेस्ट सीरीज में विलियम्सन नजर आ सकते हैं. (Instagram)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज काफी अहम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड के लिए काफी अहम है. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत होनी है. डब्लूटीसी प्वाइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड की टीम 3 जीत के साथ पहले स्थान पर है, लेकिन इस सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम को हार का सामना करना पड़ता है तो प्वाइंट्स टेबल में कीवी टीम को बड़ा घाटा झेलना पड़ सकता है. (Instagram)