बेटियों के जन्म पर योगी सरकार देती है 25 हजार, घर बैठे आसानी से ऐसे करें Apply

इस योजना का लाभ केवल उन्हीं परिवारों को मिलेगा, जिनकी सालाना आय 3 लाख रुपये से कम हो. साथ ही परिवार का उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना जरूरी है.

सुदीप कुमार Nov 29, 2024, 20:01 PM IST
1/6

Kanya Sumangala Yojana

देश भर की सरकारें बेटियों के लिए कई तरह की स्कीम चला रही हैं. इस कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत बेटियों के जन्म पर अलग-अलग किस्तों में 25 हजार रुपये देती है. इस योजना के पीछे सरकार का उद्देश्य बेटियों के प्रति समाज की कुरीतियों को खत्म करना और उनकी शिक्षा व आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाना है. 

 

2/6

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार हर बेटी को जन्म से लेकर कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई पूरी करने के लिए 25 हजार रुपये की सहायता प्रदान करती है. यह मदद 6 अलग-अलग किस्तों में दी जाती है.

 

 

3/6

जिसका जन्म 1 अप्रैल 2019 या उसके बाद हुआ है उसे 2000 रुपये एकमुश्त मिलते हैं. इसके अलावा जिन लड़कियों का एक वर्ष के भीतर टीकाकरण पूरा हो चुका है उसे 1000 रुपये और पहली कक्षा में नामांकन के बाद 2000 रुपये मिलते हैं. जैसे-जैसे लड़कियां कक्षा 6, 9 और 12 वीं क्लास में पहुंचती हैं. उन्हें क्रमशः 2,000, 3,000 और 5,000 रुपये दी जाएगी.

 

4/6

हालांकि, इस योजना का लाभ केवल उन्हीं परिवारों को मिलेगा, जिनकी सालाना आय 3 लाख रुपये से कम हो. इसके अलावा परिवार का उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना जरूरी है और उसके पास राज्य का स्थायी निवास प्रमाणपत्र होना चाहिए. इस योजना के तहत एक परिवार को अधिकतम दो बेटियों को लाभ मिल सकता है. यदि परिवार में जुड़वा बेटियों का जन्म होता है, तो उसे भी योजना का लाभ मिल सकता है.

 

5/6

अगर आप भी इस योजना के लिए Apply करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://mksy.up.gov.in/ पर जाना होगा. वेबसाइट पर पहुंचने के बाद न्यू यूजर के तौर पर खुद को रजिस्टर करें. रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर आईडी मिलेगी, जिससे आप फिर से लॉगिन कर सकते हैं. लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करके सबमिट करें. 

 

6/6

जरूरी कागजात के तौर पर बेटी के अभिभावक का आधार कार्ड, बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बिजली बिल, बैंक अकाउंट डिटेल्स, पासपोर्ट साइज और मोबाइल नंबर लगेंगे. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link