Preity Zinta से लेकर Kareena Kapoor तक, बॉलीवुड की ये 6 हसीनाएं MMS कंट्रोवर्सी का हो चुकी हैं शिकार!
Actress Name in MMS Controversy: बॉलीवुड में नाम बनाने में सालों लग जाते हैं और बिगड़ने में मिनटों का खेल नहीं लगता है. ऐसे में कई बार बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस ऐसी कंट्रोवर्सी का शिकार हो जाती हैं, जो सच भी नहीं होती हैं. जी हां...आज हम ऐसी एक्ट्रेसेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनका नाम एक समय पर MMS कंट्रोवर्सी का शिकार हुआ.
Preity Zinta: एंटरटेनमेंट रिपोर्ट्स की मानें तो कई सालों पहले एक्ट्रेस प्रीति जिंटा को बदनाम करने के लिए एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें नहाती लड़की को प्रीति जिंटा बताया गया था. लेकिन एक्ट्रेस ने कई सारे दावों और सबूतों के साथ पेश किया था कि वीडियो में वह नहीं हैं.
Mona Singh: रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2013 में मोना सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. लेकिन एक्ट्रेस ने इस मुद्दे पर बात कर साफ किया था कि क्लिप झूठा है और उनका चेहरा उसमें एडिट किया गया है. इस मामले पर एक्ट्रेस ने पुलिस शिकायत भी कराई थी.
Riya Sen: एक्ट्रेस रिया सेन का साल 2005 में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अश्मित पटेल के साथ नजर आई थीं. खबरों की मानें तो वह वीडियो एक अनजाने सोर्स से लीक हुआ था.
Kareena Kapoor: एंटरटेनमेंट खबरों के मुताबिक, करीना कपूर का साल 2004 में एक क्लिप शाहिद कपूर के साथ वायरल हुआ था. क्लिप को लेकर पूरी इंडस्ट्री में बवाल मच गया था, हालांकि वह क्लिप फेक था या रियल यह कभी साफ नहीं हो पाया.
Mallika Sherawat: खबरों के अनुसार, एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत का नाम भी मिड 2000 में एमएमएस कंट्रोवर्सी में उछला था. उस दौरान एक्ट्रेस की तरह दिखने वालीं महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके लिए एक्ट्रेस ने साइबर क्राइम सेल और मुंबई क्राइम ब्रांच की मदद ली थी.
Manisha Koirala: एक्ट्रेस मनीषा कोइराला का नाम इंडस्ट्री में खराब करने के लिए एक फेक क्लिप कई सालों पहले वायरल हुआ था. जिसपर एक्ट्रेस ने बात करते हुए कहा था कि इस तरह की चीजें ध्यान देने लायक नहीं हैं और यह सिर्फ उनकी तरफ से ही नहीं बल्कि हर किसी की तरफ से.