नामचीन परिवार में हुई थी सगाई तोड़ दिल्ली के बिजनेसमैन का थामा था हाथ, 11 साल में हो गया तलाक
Actress Married to Businessman: हम बात कर रहे हैं कपूर खानदान की लाडली करिश्मा कपूर की. जिनका रिश्ता पहले बच्चन परिवार में तय हुआ था लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था.
अभिषेक बच्चन संग हुई थी सगाई
मौका था अमिताभ बच्चन के 60वें जन्मदिन का. जब बच्चन परिवार ने करिश्मा कपूर को अपनी बहू कहकर जमाने से मिलवाया था. उससे पहले तक सभी उन्हें एक्ट्रेस करिश्मा के रूप में जानते थे लिहाजा मीडिया के सामने हुई ये अनाउंसमेंट काफी बड़ी थी. दो बड़े परिवारों में रिश्ता जो जुड़ने जा रहा था.
कुछ महीनों में ही टूटा रिश्ता
अभिषेक और करिश्मा की सगाई हो चुकी थी और हर किसी को इंतजार था इनकी शादी का लेकिन इंगेजमेंट के कुछ ही महीने हुए थे और खबर आई इस रिश्ते के टूटने की. जिसने भी ये बात सुनी हैरान रह गया. हर कोई वजह जानना चाहता था लेकिन कपूर और बच्चन परिवार ने मानों होंठ सिल लिए थे.
बिजनेसमैन संग की शादी
तमाम अटकलें लगाई गईं लेकिन कभी किसी ने इस पर कुछ नहीं कहा. वहीं हैरानी ये कि इससे कुछ दिनों के बाद ही खबर आई कि करिश्मा कपूर शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं और दूल्हा था दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर. 29 सितंबर, 2003 को करिश्मा ने शादी कर घर बसा लिया.
संजय कपूर को बनाया हमसफर
ये एक हाई प्रोफाइल वेडिंग थी जिसके चर्चे खूब हुए थे. बॉलीवुड के जाने माने सेलेब्स इस शादी का हिस्सा बने थे और कपूर परिवार ने दिल खोलकर बेटी की शादी में खर्चा भी किया था. लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच रिश्ता बिगड़ना लगा.
11 साल में ही टूट गया रिश्ता
शादी के 11 साल बाद दोनों अलग भी हो गए. 2014 में इन्होंने एक दूसरे से अपनी राहें जुदा कर ली और तब से लेकर अब तक करिश्मा दिल्ली छोड़ मुंबई में रह रही हैं वो भी दोनों बच्चों के साथ. करिश्मा और संजय के रिश्ते को लेकर तमाम तरह की बातें होती रहीं और आज भी होती हैं लेकिन इनका रिश्ता क्यों टूटा इन्होंने कभी इस पर बात नहीं की.