Prakhar Chaturvedi: 18 की उम्र में प्रखर चतुर्वेदी ने रच दिया इतिहास, तोड़ा युवराज सिंह का 25 साल पुराना रिकॉर्ड

Prakhar Chaturvedi 404 Not Out: कर्नाटक के 18 साल के बल्लेबाज प्रखर चतुर्वेदी (Prakhar Chaturvedi) ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने दिग्गज युवराज सिंह का 25 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. प्रखर ने कूच बिहार ट्रॉफी (Cooch Behar Trophy) के फाइनल में मुंबई के खिलाफ मैच में 404 रनों की नाबाद पारी खेली.

तरुण वत्स Jan 15, 2024, 19:06 PM IST
1/8

प्रखर ने तोड़ा युवी का रिकॉर्ड

कर्नाटक के 18 वर्षीय प्रखर चतुर्वेदी (Prakhar Chaturvedi) ने इतिहास रच दिया. उन्होंने मुंबई के खिलाफ कूच बिहार ट्रॉफी (Cooch Behar Trophy) के फाइनल में 404 रनों की नाबाद पारी खेली और दिग्गज युवराज सिंह का 25 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

2/8

प्रखर का धमाल

प्रखर चतुर्वेदी ने कर्नाटक और मुंबई के बीच खेले गए कूच बिहार ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में बल्ले से गदर काट दिया. उन्होंने 638 गेंदों पर 404 रनों की नाबाद पारी खेली. उनकी इस पारी में 46 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. 

3/8

कर्नाटक का विशाल स्कोर

शिमोगा में खेले गए इस फाइनल मैच में कर्नाटक ने मुंबई के गेंदबाजों को खूब परेशान किया. कर्नाटक ने 8 विकेट खोकर 890 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. प्रखर कूच बिहार ट्रॉफी के फाइनल में 400 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट करीब 63 का रहा. 

 

4/8

युवराज का रिकॉर्ड भी टूटा

4 दिवसीय मुकाबलों वाले टूर्नामेंट कूच बिहार ट्रॉफी के फाइनल में इससे पहले सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड दिग्गज युवराज सिंह के नाम था. अब प्रखर ने अपनी 404 रनों की नाबाद पारी से युवराज को भी पीछे छोड़ दिया है.

5/8

विजय जोल के नाम रिकॉर्ड

भारत के इस प्रमुख अंडर-19 घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड विजय जोल (Vijay Zol) के नाम है. विजय ने 2011-12 में असम के खिलाफ महाराष्ट्र के लिए नाबाद 451 रन बनाए थे.

6/8

युवराज ने बनाए थे 358 रन

भारत के लिए कई साल खेलने वाले युवराज सिंह ने कूच बिहार ट्रॉफी के फाइनल में 358 रनों की पारी खेली थी. साल 1999 में खेले गए कूच बिहार ट्रॉफी के फाइनल में युवराज ने बिहार के खिलाफ ये कमाल किया था. तब महेंद्र सिंह धोनी बिहार टीम का हिस्सा थे. प्रखर ने अब युवराज के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

7/8

ब्रायन लारा के नाम है रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा (Brian Lara) टेस्ट मैच की एक पारी में 400 रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं. उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 500 रन का रिकॉर्ड भी दर्ज है. उन्होंने साल 1994 में काउंटी क्रिकेट में डरहम के खिलाफ 501 रनों की पारी खेली थी. लारा ने तब उस पारी में 62 चौके और 10 छक्के जड़े थे.

8/8

ड्रॉ रहा मैच

कर्नाटक और मुंबई के बीच खेले गए कूच बिहार ट्रॉफी के मैच में दिग्गज राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ (Samit Dravid) भी हिस्सा थे. उन्होंने कर्नाटक के लिए 22 रनों की पारी खेली और 19 ओवर गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट भी झटके. कर्नाटक के 890 रन के जवाब में मुंबई की टीम ने 380 रन का स्कोर बनाया. मुकाबला ड्रॉ रहा.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link