कार्तिक आर्यन की वो 5 बेहतरीन फिल्में.. जिन्होंने हिला कर रख दिया था बॉक्स ऑफिस; की छप्परफाड़ कमाई; एक ने तो तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड
Kartik Aaryan 5 Best Movies: जब भी फिल्म इंडस्ट्री में बेस्ट एक्टर की बात होती है तो उनमें कई स्टार्स का नाम आता है, जैसे सलमान खान, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह, राजकुमार राव, अक्षय कुमार जैसे कई बड़े स्टार्स का नाम आता है, लेकिन इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ चुका है और वो है कार्तिक आर्यन का. जो आप अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. कार्तिक को फिल्म इंडस्ट्री में 13 साल हो चुके हैं और इतने लंबे करियर में उन्होंने 14 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. लेकिन आज हम उनकी वो 5 बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने उन्हें स्टार से सुपरस्टार बनाया. क्या आपने देखी हैं ये फिल्में?
कार्तिक आर्यन का जन्मदिन
बॉलीवुड के शानदार और बेहतरीन कलाकारों में अपनी मेहनत और टैलेंट से अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाले कार्तिक आर्यन आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 22 नवंबर, 1990 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था. कार्तिक ने अपने करियर की शुरुआत 2011 में फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से की थी. उनको इंडस्ट्री में 13 साल हो चुके हैं और इतने सालों में उन्होंने कई हिट और बेहतरीन फिल्मों में काम किया है, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई थी. आज हम आपको उनकी उन्हीं फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं.
प्यार का पंचानामा 2 (2015)
सबसे पहले बात करते हैं उनके 2015 में आई 'प्यार का पंचानामा 2' की. कार्तिक ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत लव रंजन की फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से की थी. उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों की खूब तारीफें बटोरी. हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन 2015 में जब इसका सीक्वल 'प्यार का पंचनामा 2' रिलीज हुआ, तो ये जबरदस्त हिट साबित हुई. 9 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने करीब 88 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसको आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
सोनू के टीटू की स्वीटी (2018)
अब बात करते हुए 2018 में आई 'सोनू के टीटू की स्वीटी' की. कार्तिक की हिट फिल्मों की लिस्ट में इस फिल्म का नाम न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता. इस फिल्म का निर्देशन भी लव रंजन ने ही किया था. इसमें कार्तिक के साथ नुसरत भरूचा और सनी सिंह ने मुख्य किरदारों में नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही धूम मचा दी थी. फिल्म को खूब पसंद किया गया था. 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 156 करोड़ रुपये की कमाई की थी. आप इसको अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
लुका छिपी (2019)
तीसरे नंबर पर आती है 2019 में आई 'लुका छिपी'. अगर आप कार्तिक के फैन हैं, तो आपने ये फिल्म जरूर देखी होगी और नहीं देखी तो इस वीकेंड जरूर देखें. जिसके बाद बाद आप भी उनकी फैन लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. फिल्म में कार्तिक ने शानदार अभिनय किया है. इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है, जिसमें कार्तिक के साथ कृति सेनन और अपारशक्ति खुराना नजर आ रहे हैं. 20 से 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 128.86 करोड़ रुपये कमाए थे. आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
पति पत्नी और वो (2019)
चौथे नंबर पर आती है 2019 में आई 'पति पत्नी और वो'. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर ने मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रही हैं. इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमा लिया था. फिल्म में कार्तिक ने अपने शानदार अभिनय से फैंस के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई. इस फिल्म का बजट लगभग 45 करोड़ रुपये था, जबकि इसने बॉक्स ऑफिस पर 115 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी. अगर आप ये फिल्म देखना चाहते हैं, तो इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
भूल भुलैया 2 (2022)
आखिर में बात करते हैं 2022 में आई उनकी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' की. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उस साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. फिल्म में कार्तिक के साथ कियारा आडवाणी और तब्बू नजर आए थे. लगभग 70 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 267 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसको आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. वहीं, इन दिनों उनकी फिल्म 'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. जिसका बजट लगभग 150 करोड़ रुपये बताया जाता है और ये बॉक्स ऑफिस पर अब तक 239.65 करोड़ रुपये कमा चुकी है.