Kartik Aaryan ने खरीदी 6 करोड़ रुपये की नई लग्जरी SUV, देखें तस्वीरें

Kartik Aaryan New Car- Range Rover SV: कार्तिक आर्यन के कार कलेक्शन में नई लग्जरी एसयूवी जुड़ी है. हाल ही में उन्होंने करीब 6 करोड़ रुपये की Range Rover SV खरीदी है.

लक्ष्य राणा Mar 15, 2024, 11:14 AM IST
1/5

Range Rover SV

गुरुवार को सोशल मीडिया पर कार्तिक का वीडियो भी सामने आया, जिसमें वह पूजा करते और अपनी नई कार का वेलकम करते नजर आए. हालांकि, हम वह वीडिया आपको यहां नहीं दिखा सकते.

2/5

Range Rover SV

उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीर भी शेयर की है और कैप्शन में लिखा, "हमारी रंगेज थोड़ी सी बढ़ गई." बता दें कि रेंज रोवर लाइनअप 4-सीटर, 5-सीटर और 7-सीटर सीटिंग लेआउट ऑप्शन के साथ आता है. 

3/5

Range Rover SV

इसमें कई इंजन ऑप्शन मिलते हैं. इसका 3-लीटर 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन 400पीएस/550एनएम और 3-लीटर डीजल इंजन 351पीएस/700एनएम जनरेट करता है. 

4/5

Range Rover SV

वहीं, इसका फ्लैगशिप वेरिएंट में मिलने वाला 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 इंजन 530पीएस/750एनएम जनरेट करता है. सभी इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़े हैं.

5/5

Range Rover SV

बाजार में इसका मुकाबला लेक्सस एलएक्स और मर्सिडीज-बेंज मेबैक जीएलएस से है. ट्विन-टर्बो V8 के साथ स्पोर्टी वेरिएंट एस्टन मार्टिन DBX और बेंटले बेंटायगा को भी टक्कर देता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link