`भूल भुलैया 3` के सेट पर कार्तिक आर्यन के साथ घटी थी एक डरावनी घटना, बुरी तरह डर गए थे `रूह बाबा`; बोले- `किसी ने पीछे से मेरे कंधे पर..`

Kartik Aaryan Horror Experience: कार्तिक आर्यन इस समय अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी फिल्म `भूल भुलैया 3` में नजर आ रहे हैं. ये फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसको बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन हो चुके हैं. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. साथ ही फिल्म ने पहले दिन 35 करोड़ से अपनी शुरुआत की थी. फिल्म में कार्तिक के साथ तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. हाल ही में कार्तिक ने इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ हुई एक बेहद अजीब घटना के बारे में बताया, जिसने उन्हें बेहद डरा दिया था.

वंदना सैनी Nov 04, 2024, 12:42 PM IST
1/5

कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3

Kartik Aaryan Horror ExperienceKartik Aaryan Horror Experience

कार्तिक आर्यन इस समय अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' में नजर आ रहे हैं. ये फिल्म 2007 में आई अक्षय कुमार और विद्या बालन की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया' का तीसरा पार्ट है. इससे पहले 2022 में फिल्म का सीक्वल रिलीज किया गया था, जिसमें कार्तिक आर्यन से अक्षय को रिप्लेस कर दिया था. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. वहीं, अब उनकी इस फिल्म 'भूल भुलैया 3' को भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिसमें एक बार फिर विद्या बालन नजर आ रही हैं. 

2/5

कार्तिक के साथ सेट पर हुआ था कुछ ऐसा

Kartik Aaryan Horror ExperienceKartik Aaryan Horror Experience

हाल ही में कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म की पूरी कास्ट के साथ कपिल शर्मा के नए कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में दिखाई दिए. शो के दौरान कार्तिक ने सेट पर उनके साथ हुए एक डरावने अनुभव को साझा किया, जो सभी को हैरान कर दिया. कार्तिक की बात सुनने के बाद वहां मौजूद स्टार कास्ट के साथ-साथ कपिल और ऑडियंस भी चौंक गई थी. इस घटना के साथ कार्तिक, तृप्ति के साथ शूटिंग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि शूटिंग के वक्त किसी ने उनके कंधे पर खुलासा स्क्रैच किया था, जो उनको महसूस हुआ. 

3/5

किसी ने पीछे से कार्तिक के कंधे पर...

कपिल शर्मा के पर कार्तिक ने बताया, 'एक बड़ी हवेली थी और पूरा माहौल डरावना था. जब हम शॉट लेने वाले थे, मैं किसी से बातें कर रहा था. अचानक, पीछे से किसी ने मुझे स्क्रैच कर दिया! तृप्ति को लगा कि मैं सिर्फ एक्टिंग कर रहा हूं, लेकिन मैंने कहा, 'नहीं, मुझे सच में कुछ स्क्रैच हुआ है' लेकिन हमारे पीछे कोई भी नहीं था..' उनके इस हॉरर एक्सपीरियंस को सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया था. अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी हॉरर कॉमेडी फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश के ओरछा में हुई है. 

4/5

फिल्म को मिल रहा दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स

कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की ये फिल्म 'भूल भुलैया 3' 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म की टक्कर अजय देवगन की एक्शन फिल्म 'सिंघम अगेन' से हो रही है. हालांकि, दोनों फिल्मों को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. खास बात ये है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे अच्छी ओपनिंग साबित हुई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की, जिसने अपने पहले दिन अनुमानित 35.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

5/5

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर की शानदार शुरुआत

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अपने दूसरे दिन लगभग 36.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन करके अच्छा प्रदर्शन जारी रखा, जिससे कुल घरेलू कलेक्शन लगभग 72 करोड़ रुपये हो गया. इन मजबूत आंकड़ों के साथ 'भूल भुलैया 3' एक सफल ओपनिंग वीकेंड वाली फिल्म रहीं. इसके साथ ही फिल्म में सभी के किरदारों और अभिनय को भी काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म के गाने भी सोशल मीडिया पर फैंस के बीच छाए हुए हुए  हैं. फिलहाल फिल्म की पूरी कास्ट इस समय इसकी प्रमोशन में बिजी चल रही है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link