70 साल बाद करवा चौथ पर शनि का दुर्लभ योग, 3 राशि वालों की हर मुराद पूरी करेगा `चांद`

Karwa Chauth 2024 Today Rashifal : आज करवा चौथ पर्व मनाया जा रहा है. सुहागिनें सूर्योदय से पहले सरगी खाकर पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत की शुरुआत कर चुकी हैं, जो रात में चांद नजर आने तक चलेगा. इस विशेष दिन बने कई शुभ योग 3 राशि वालों को बेहिसाब लाभ देंगे.

श्रद्धा जैन Oct 20, 2024, 07:46 AM IST
1/5

करवा चौथ पर शुभ योग

karwa chauth shubh yog karwa chauth shubh yog

कार्तिक कृष्‍ण पक्ष की चतुर्थी के दिन रखा जाने वाला करवा चौथ व्रत आज 20 अक्‍टूबर 2024, रविवार को रखा जा रहा है. यह व्रत महिलाएं अखंड सौभाग्‍य के लिए रखती हैं. इस साल करवा चौथ पर कई शुभ योग बन रहे हैं. विशेष तौर पर शनि ग्रह द्वारा बनाया गया शुभ योग बहुत खास है.

2/5

शनि बना रहे शश योग

shani shasha rajyog shani shasha rajyog

इस साल करवा चौथ के दिन शनि स्‍वराशि कुंभ में रहकर शश राजयोग बना रहे हैं, साथ ही वक्री भी हैं. ऐसा योग करवा चौथ पर 3 राशि वालों को सुख, समृद्धि, सौभाग्‍य का वरदान देगा. जानिए ये लकी राशियां कौनसी हैं.

3/5

मिथुन

gemini gemini

करवा चौथ पर शनि मिथुन राशि वालों को बड़ी राहत देंगे और तरक्‍की के नए रास्‍ते खोलेंगे. जो लोग शनि का प्रकोप झेल रहे हैं, उनके कष्‍ट कम होंगे. व्‍यापारी जातकों को बिजनेस में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. नए संपर्क बनेंगे.

4/5

मकर

मकर राशि के जातकों को बड़ा लाभ हो सकता है. कोई गुड न्‍यूज मिलेगी, जो आपका दिल खुश कर देगी. आर्थिक लाभ होगा. सहयोगी खुद आकर मदद करेंगे.

5/5

कुंभ

करवा चौथ पर शनि कुंभ राशि में रहकर ही शश राजयोग बना रहे हैं, जो इन जातकों को विशेष लाभ देगा. नई नौकरी मिल सकती है. जीवन में खुशहाली बढ़ेगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link