Katra To Srinagar Trains: 38 सुरंग, 927 पुल से होकर गुजरेंगी श्रीनगर जाने वाली ट्रेनें, ट्रैक की खूबसूरती तो देख‍िए...

Katra to Srinagar Train Route: बस कुछ द‍िन के इंतजार के बाद श्रीनगर रेल मार्ग से जाना आपके ल‍िए आसान हो जाएगा. नॉर्दर्न रेलवे ने कटरा-श्रीनगर रूट के ल‍िए तीन ट्रेनों का ऐलान भी कर द‍िया है. इन ट्रेनों की टाइम‍िंग और क‍िराये को लेकर भी कुछ मीड‍िया र‍िपोर्ट में दावा क‍िया जा रहा है. श्रीनगर जाने वाली तीन ट्रेनों में से एक वंदे भारत और दो मेल/ एक्‍सप्रेस ट्रेन होंगी.

1/6

कटरा से श्रीनगर के बीच की दूरी 203 क‍िमी की है. इस रास्‍ते में ट्रेन 38 सुरंग और 927 पुल से होकर गुजरेगी. सबसे लंबी सुरंग टी-50 है, जो क‍ि 12.8 क‍िमी लंबी है. पुलों की कुल लंबाई करीब 13 क‍िमी और टनल की कुल लंबाई 119 क‍िमी की है. यानी आप यह कह सकते हैं क‍ि इस रूट में आधी से ज्‍यादा पर टनल हैं. (AI Image)

2/6

कटरा-श्रीनगर रूट पर पहली ट्रेन वंदे भारत चलाई जाएगी. इसका नाम श्री माता वैष्‍णो देवी कटरा-श्रीनगर ट्रेन होगा. इस रूट पर यह सेमी हाईस्‍पीड ट्रेन 70 से 75 क‍िमी प्रत‍ि घंटा की रफ्तार से चलेगी. दोनों शहरों के बीच कुल सात स्‍टेशन र‍ियासी, सवालकोट, संगलदान, रामबन, बन‍िहाल, काजीगुंज और ब‍िजबेहरा स्‍टेशन होंगे.

3/6

कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत एक्‍सप्रेस को हफ्ते में छह द‍िन संचाल‍ित क‍िया जाएगा. 203 क‍िमी के इस सफर को पूरा करने में वंदे भारत को तीन घंटे 10 म‍िनट का समय लगेगा. इसके अलावा दूसरे ट्रेन करीब साढ़े तीन घंटे में श्री नगर पहुंच जाएंगी.

4/6

उम्‍मीद की जा रही है क‍ि श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर और श्रीनगर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा तक एसी चेयर कार के ल‍िए 1500-1600 रुपये देने होंगे. यद‍ि आप एक्जीक्यूटिव चेयर कार से सफर करते हैं तो यह क‍िराया बढ़कर 2200-2500 रुपये के बीच हो सकता है.

5/6

मीड‍िया र‍िपोर्ट के अनुसार रूट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जनवरी के आसपास कर सकते हैं. इस रूट पर नई शुरू की जाने वाली वंदे भारत ट्रेन कटरा (SVDK) से सुबह 8:10 बजे चलेगी और श्रीनगर रेलवे स्टेशन (SINA) पर 11:20 बजे पहुंचेगी. इसी तरह मेल / एक्सप्रेस ट्रेन 9:50 बजे कटरा (SVDK) से चलकर दोपहर 1:10 बजे पहुंचेगी. तीसरी ट्रेन दोपहर 3 बजे कटरा से चलकर शाम 6:20 बजे श्रीनगर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.

6/6

अगर आप इस रास्‍ते से सफर करते हैं तो दुन‍िया का सबसे ऊंचा च‍िनाब रेल ब्र‍िज भी आपको देखने को म‍िलेगा. आम आदमी के ल‍िए इस रूट के 20 से 26 जनवरी के बीच शुरू होने की उम्‍मीद है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link