कैटरीना-विक्की से आलिया-रणबीर तक, कुछ ऐसा रहा सेलेब्स का क्रिसमस सेलिब्रेशन; PHOTOS देख छा जाएगी चेहरे पर मुस्कान
Celebs Christmas Celebration: हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारों ने क्रिसमस का जश्न बेहद धूमधाम के साथ मनाया. उन्होंने अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की. ज्यादातर सेलेब्स ने अपने बच्चों के लिए घर पर सुंदर सजावट के साथ ये त्योहार मनाया. कुछ सेलेब्स ने फैंस को सोशल मीडिया पर क्रिसमस की शुभकामनाएं भी दीं. बॉलीवुड सितारों के इन पोस्ट्स को देखकर आपके चेहरे पर भी खुशी आ जाएगी. चलिए नजर डालते हैं सभी की प्यारी-प्यारी पोस्ट्स पर.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर
सबसे पहले हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े कपूर खानदान की बात करते हैं, जिन्होंने हर साल की तरह इस साल भी क्रिसमस का त्योहार बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया. नीतू कपूर से लेकर आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की, जिनमें वो अपने पूरे परिवार के साथ नजर आ रहे हैं. साथ ही दूसरी फोटो में रणबीर बेटी राहा को गोद में लिए आलिया के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं.
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर
बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु भले ही बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वो अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती है. हाल ही में एक्ट्रेस ने क्रिसमस सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो अपने पति और एक्टर करण सिंह ग्रोवर के साथ-साथ अपनी बेटी देवी के साथ मस्ती करती और पोज देती नजर आ रही हैं. इन तमाम तस्वीरों को खूब पसंद किया जा रहा है.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह
इस साल दुआ के माता-पिता बने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के लिए ये क्रिसमस बेहद खास रहा. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर क्रिसमस ट्री की एक फोटो शेयर की, जिसमें बेटी दुआ के नाम के स्टार्स लगे नजर आ रहे हैं. दोनों के फैंस उनको क्रिसमस की ढेरी सार बधाई दे रहे हैं और साथ ही इस फोटो को बहुत पसंद कर रहे हैं.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल
हर साल की तरह इस साल भी कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपने परिवार के साथ क्रिसमस का शानदार त्योहार बेहद खूबसूरती और सादगी के साथ मनाया. कैट और विक्की ने सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें अपने-अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिनमें वो कैटरीना के परिवार के साथ क्रिसमस मनाते नजर आ रहे हैं और साथ में खूब सारे पोज देते नजर आ रहे हैं.
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी बहुत रोमांटिक अंदाज में क्रिसमस डे को सेलिब्रेट किया. दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद प्यारी और रोमांटिक फोटो शेयर की, जिसमें दोनों कोजी होते हुए एक दूसरे को गले लगाते नजर आ रहे हैं. उनकी इस प्यारी सी फोटो को बेहद पसंद किया जा रहा है. साथ ही फैंस उनको क्रिसमस की ढेर सारी बधाई भी दे रहे हैं.
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा
शिल्पा शेट्टी के घर खुद सेंटा पहुंचे! उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे अपने बच्चों के साथ दरवाजा खोलती हैं और गेट पर सेंटा खड़ा होता है. बच्चों ने सेंटा को देखकर खुशी से उछलते हुए उनसे हाथ मिलाया. सेंटा ने उन्हें गिफ्ट दिए, जिससे उनके चेहरे खुशी से चमक उठे. इसके साथ ही उन्होंने कुछ और तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिनमें वो इस त्योहार को अपने परिवार के साथ मनाती नजर आ रही हैं.
वरुण धवन और नताशा दलाल
वरुण धवन और नताशा दलाल के लिए भी ये क्रिसमस काफी खास रहा, क्योंकि वो अपने पहले बच्चे के साथ उसका पहला क्रिसमस मना रहे हैं. वरुण ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी नताशा, बेटी लारा और पेट डॉग के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. फिलहाल उनकी फिल्म 'बेबी जॉन' हाल ही में रिलीज हुई है, जिसको लेकर वो चर्चाओं में बने हुए हैं.