Kazakhstan Plane Crash PHOTOS: दो टुकड़ों में बंटा विमान.. फिर भी जिंदा बचे 28 यात्री, कजाकिस्तान प्लेन क्रैश के बाद हुआ करिश्मा

Kazakhstan Plane Crash PHOTOS: कजाकिस्तान के अकताऊ शहर में हुआ प्लेन क्रैश एक ऐसा भयावह मंजर लेकर आया.. जिसने हर किसी के दिल को झकझोर कर रख दिया है. इस खौफनाक हादसे के बाद आसमान से जमीन की ओर तेजी से गिरते विमान की तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हादसे में कई लोगों की जान चली गई. तो कुछ चमत्कारिक रूप से बच भी गए. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि 28 यात्री बाल-बाल बच गए हैं. आइये.. तस्वीरों के जरिये इस हादसे की भयावहता को समझने की कोशिश करते हैं.

गुणातीत ओझा Dec 25, 2024, 18:31 PM IST
1/10

हादसे का पहला दृश्य

कजाकिस्तान के अकताऊ में बुधवार को अजरबैजान एयरलाइन्स का यात्री विमान हादसे का शिकार हो गया. यह विमान रूस के चेचन्या में बाकू से ग्रोजनी जा रहा था. लेकिन खराब मौसम के कारण इसे अकताऊ में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.

2/10

विमान के दो टुकड़े

हादसा इनता भयावह था कि जमीन से टकराते ही विमान के दो हिस्से हो गए. घटनास्थल पर बचाव दल ने तुरंत पहुंचकर आग बुझाई. विमान में सवार 67 यात्रियों और 5 क्रू मेंबर्स में से कई की जान चली गई.

3/10

आग और धुएं का गुबार

हादसे के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान जमीन पर गिरते ही आग और धुएं का गुबार आसमान में फैल गया. दूर से ही धुएं का गुबार दिखने लगा.

4/10

बचाव कार्य जारी

हादसे के बाद से घटनास्थल पर 50 से ज्यादा बचावकर्मी मौजूद हैं. कजाकिस्तान के आपात मंत्रालय ने बताया कि बचाव कार्य तेजी से चल रहा है. आग पर काबू पा लिया गया है.

5/10

जीवित बचे लोग

कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि इस हादसे में कुछ लोग चमत्कारिक रूप से बच गए. स्थानीय अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा है.

6/10

तकनीकी खराबी का शक

रूस की इंटरफैक्स समाचार एजेंसी ने बताया कि पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया था. प्रारंभिक जांच में पक्षियों के टकराने की आशंका जताई गई. मूल कारण अभी सामने नहीं आ सका है.

7/10

कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें

ग्रोजनी में घने कोहरे के कारण विमान को अकताऊ की ओर मोड़ दिया गया था. यहां लैंडिंग के दौरान यह हादसा हुआ. हादसे ने लोगों के दिलों को झकझोर कर रख दिया है.

8/10

धमाके की गूंज

वायरल वीडियो में हादसे के समय धमाके की तेज आवाज सुनी जा सकती है. इसके बाद आसपास के लोग घटनास्थल की ओर भागते नजर आए. हादसे के कुछ ही देर बाद बचाव दल एक्टिव हो गया.

9/10

हादसे के बाद का मंजर

घटनास्थल पर विमान के मलबे के साथ बिखरी हुई चीजें और यात्रियों का सामान दर्दनाक मंजर पेश कर रहे हैं.

10/10

बेहद दुखद

अजरबैजान एयरलाइन्स ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. कजाकिस्तान के अधिकारियों ने हादसे की जांच शुरू कर दी है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link