Photos: हिम की चादर से ढंके नंदी, बर्फ से `बाबा` का अभिषेक; मन को मोह लेंगी केदारनाथ धाम की ये तस्वीरें

Kedarnath Dham Snowfall Pics: भगवान शिव के धाम केदारनाथ में इस वक्त प्रकृति का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है. बाबा का धाम इस वक्त पूरी तरह बर्फ की चादर में लिपटा हुआ है. ऐसा लग रहा है कि स्वयं प्रकृति अपने हाथों से उनके धाम के श्रंगार में लगी हो. आइए आपको केदारनाथ धाम की ताजा तस्वीरें दिखाते हैं.

देविंदर कुमार Dec 29, 2024, 12:50 PM IST
1/5

केदारनाथ धाम में जमकर बर्फबारी

उत्तराखंड में पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है. इसका असर हिमालयी क्षेत्र में बसे केदारनाथ धाम पर भी पड़ रहा है. वहां पर भी इन दिनों जमकर बर्फबारी हो रही है.

 

2/5

नंदी बाबा भी बर्फ में ढंके

केदारनाथ धाम में बर्फबारी इतनी ज्यादा हो रही है कि वहां एक सफेद चादर जैसी बिछ गई है. धाम में अब तक ढाई फुट से ज्यादा बर्फ गिर चुकी है. इस बर्फबारी की वजह से नंदी बाबा भी बर्फ में ढंक गए हैं. 

बर्फबारी के बीच श्री केदारनाथ धाम से आज के दिव्य दर्शन।@12Jyotirling @aajtak @satpalmaharaj @UTDBofficial @Somnath_Temple #Kedarnath pic.twitter.com/mrjusW3Mdo

— Kedarnath Dham (@kedarnathdham11) December 28, 2024

 

3/5

पुनर्निर्माण कार्य हुए बंद

लगातार हो रही तेज बर्फबारी का असर केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों पर भी पड़ा है. वहां पर करीब 60 मजदूर काम कर रहे थे, जो अब नीचे सोनप्रयाग लौट रहे हैं. 

 

4/5

मौसम ठीक होने के आसार नहीं

वर्ष 20213 में आई विनाशकारी बाढ़ के बाद से केदारनाथ धाम को दोबारा संवारने का काम लगातार जारी है. वहां पर तीर्थ पुरोहित आवास, प्रशासनिक व अस्पताल भवन का काम चल रहा है, जो अभी ठंड की वजह से स्थगित कर दिया गया है. 

 

5/5

केदारघाटी में बढ़ गई ठंड

बर्फबारी और बारिश की वजह से पूरी केदार घाटी में ठंड बहुत ज्यादा बढ़ गई है. वहां पर तापमान लगातार माइनस डिग्री में चल रहा है. हालांकि आईटीबीपी के जवान लगातार वहां सुरक्षा में बने हुए हैं. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link