वो 5 खास जगह जहां मनी प्लांट रखने से बनते हैं करोड़पति
Best place for money plant: मनी प्लांट धन को आकर्षित करने वाला पौधा माना गया है. वास्तु शास्त्र से लेकर फेंगशुई तक में मनी प्लांट को बहुत महत्व दिया गया है. यदि मनी प्लांट को सही जगह पर सही दिशा में लगाया जाए तो वह बहुत लाभ देता है. आइए जानते हैं कि वो कौन सी जगह हैं जहां मनी प्लांट लगाने से खूब धन, समृद्धि मिलती है.
दक्षिण-पूर्व कोण
घर का दक्षिण-पूर्व कोना बहुत खास होता है. यह धन-दौलत देने वाला कोना है इसलिए इसे वेल्थ कॉर्नर कहते हैं. यदि घर के दक्षिण पूर्व कोण में मनी प्लांट रखें तो खूब धन-समृद्धि मिलती है. घर में पैसे का प्रवाह बढ़ता ही जाता है.
घर का प्रवेश द्वार
घर के प्रवेश द्वार पर भी मनी प्लांट रखना बहुत शुभ होता है. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है. इससे घर में सकारात्मकता और समृद्धि रहती है.
ऑफिस टेबल
ऑफिस डेस्क पर या घर में स्टडी टेबल, वर्क टेबल पर मनी प्लांट रखना भी बहुत लाभ देता है. ऐसा करने से जातक की एकाग्रता बढ़ती है. माहौल में सकारात्मक रहती है. उसे आर्थिक उन्नति मिलती है.
लिविंग रूम
लिविंग रूम वह जगह होती है जहां पूरा परिवार साथ बैठकर अच्छा समय बिताता है. इस जगह पर मनी प्लांट का होना सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ाता है. घर के लोगों में प्यार, अपनापन बढ़ाता है. साथ ही घर में बरकत लाता है.
बालकनी
बालकनी में मनी प्लांट रखना भी शुभ फल देता है. यहां हरे रंग की कांच की बोतल में मनी प्लांट लगाया जा सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)