12वीं क्लास में मिला था फेमस कपल, एक्ट्रेस ने 7 साल बड़े लड़के को मार थी आंख; 15 साल डेटिंग के बाद 2024 में की शादी

Guess This Industry`s Famous Couple: 2024 फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहद खास रहा. इंडस्ट्री की कई सारे फेमस सेलिब्रिटी कपल्स ने सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद पिछले साल शादी कर ली. आज हम आपको उनमें से एक ऐसे ही कपल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने एक दूसरे को 15 साल डेट करने के बाद शादी की. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी पहली मुलाकात से लेकर उनको आंख मारने वाली बात तक का खुलासा किया. क्या आपने इस कपल को पहचाना?

वंदना सैनी Jan 03, 2025, 07:57 AM IST
1/6

कौन है ये इंडस्ट्री के फेमस कपल?

पिछला साल फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहद खास था, क्योंकि कई बी टाउन कपल शादी के बंधन में बंधे. जिनमें से एक आज हम आपको एक कपल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने 15 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद पिछले साल हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया. हाल ही में दोनों की लव स्टोरी ने फैंस को खूब ध्यान खींचा और उनका दिल जीत लिया. चलिए बताते हैं कौन है ये  इंडस्ट्री का फेमस कपल?

2/6

कीर्ति सुरेश ने बताई अपनी लव स्टोरी

हम यहां पिछले साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंधे कीर्ति सुरेश और एंटनी थैटिल के बारे में बात कर रहे हैं. दोनों ने 15 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी की. हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कीर्ति ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया. उनकी लव स्टोरी की शुरुआत ओरकुट पर हुई थी. कीर्ति ने बताया कि पहले उन्होंने ही एंटनी से फ्लर्ट किया था, लेकिन 15 साल पहले एंटनी ने उन्हें प्रपोज किया था. कीर्ति ने बताया, 'हम ओरकुट के दिनों से हैं. मैंने ही पहले इस लड़के से बात शुरू की थी'. 

3/6

मैंने उनको आंख मारी थी- कीर्ति

उन्होंने आगे बताया, 'हम एक महीने तक चैट करते रहे, फिर एक दिन एक रेस्तरां में मिले. मैं अपने परिवार के साथ थी, तो नहीं मिल पाई, बस मैंने उन्हें आंख मारी और छोड़ दिया. बाद में मैंने कहा, अगर हिम्मत है तो मुझे प्रपोज़ करो. 2010 में उन्होंने मुझे प्रपोज किया था और 2016 में हम दोनों का रिश्ता सीरियस हो गया. उन्होंने मुझे एक प्रॉमिस रिंग दी थी, जो मैंने शादी तक कभी नहीं हटाई. आप इसे मेरी फिल्मों में भी देख सकते हैं'. शादी के बारे में बात करते हुए कीर्ति ने कहा, 'ये सच में सपना जैसा था'. 

4/6

मैं लकी हूं कि वे मेरे साथ हैं- कीर्ति

उन्होंने कहा, 'क्योंकि हमें अक्सर भागने के ख्वाब आते थे. मेरा दिल भर आया था, ये हमारे लिए बहुत इमोशनल था. हम दोनों ने हमेशा इसे चाहा था. हम 12वीं में थे जब हमने डेटिंग शुरू की थी और वे मुझसे सात साल बड़े थे, कतर में काम करते थे. हमारा रिश्ता 6 साल तक लंबी दूरी का था और महामारी के दौरान ही हम दोनों एक साथ रहने लगे. वो हमेशा मेरे करियर में सपोर्टिव रहे हैं. अगर कोई सोचता है कि ये आदमी मेरे साथ है तो वो लकी है, तो मैं कहती हूं कि मैं लकी हूं कि वे मेरे साथ है'.

5/6

इंडस्ट्री के कुछ लोग ही जानते थे

कीर्ति ने एंटनी थैटिल से दिसंबर में गोवा में शादी की. उनकी शादी एक प्राइवेंट सेरामनी में हुई थी. जैसा उनका रिश्ता भी था. कीर्ति ने बताया कि इंडस्ट्री में बहुत कम लोगों को उनके रिश्ते के बारे में पता था. वे मानती थीं कि ये खबर जल्दी बाहर आ जाएगी, लेकिन उन्होंने इस बारे में ध्यान रखा. कीर्ति ने बताया, 'किसी को नहीं पता था, केवल मेरे करीबी दोस्तों को ही मालूम था. इंडस्ट्री में भी कुछ लोग ही जानते थे. समांथा, जगदीश, एटली, प्रिय, विजय सर, कल्यानी, ऐश्वर्या ये कुछ लोग ही थे, जिन्होंने हमारे बारे में पता था'. 

6/6

15 साल तक अपने रिश्ते को रखा प्राइवेट

15 सालों तक अपनी रोमांटिक लाइफ को प्राइवेट रखने के बाद, कीर्ति ने नवंबर 27 को अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था. 15 साल की साथ में जिंदगी का जश्न मनाते हुए उन्होंने लिखा, '15 साल और बढ़ते हुए. हमेशा एंटोNY x KEerthy'. उनकी शादी में कुछ करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्य शामिल हुए थे, जिनमें सुपरस्टार थलपति विजय भी थे. एंटनी और कीर्ति की इस यूनिक लव स्टोरी ने उनके फैंस को भी हैरान कर दिया और अब उनकी नई लाइफ शुरू हो चुकी है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link