Kuldeep Yadav: कुलदीप यादव ने एक झटके में कुंबले, जहीर और अगरकर को छोड़ा पीछे, बनाया ये महारिकॉर्ड

Kuldeep Yadav Record : भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup-2023) में कमाल के प्रदर्शन की बदौलत एक रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने एक झटके में दिग्गज कुंबले, जहीर खान और मौजूदा चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर को पीछे छोड़ दिया. भारत ने साथ ही एशिया कप के फाइनल का टिकट भी कटा लिया.

तरुण वत्स Wed, 13 Sep 2023-12:42 pm,
1/6

कुलदीप का कमाल

भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup-2023) के सुपर-4 राउंड के मैच में 41 रनों से जीत दर्ज की. इसी के साथ भारत ने एशिया कप के फाइनल (Asia Cup Final) का टिकट भी कटा लिया. स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया और एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने एक झटके में दिग्गज कुंबले, जहीर खान और मौजूदा चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर को पीछे छोड़ा.

2/6

भारत ने कटाया एशिया कप फाइनल का टिकट

भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप (Asia Cup-2023) के फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने मंगलवार रात एशिया कप के सुपर-4 राउंड के मैच में श्रीलंका को 41 रनों से मात दी. भारत सुपर-4 की अंकतालिका में टॉप पर है. फाइनल में उसकी भिड़ंत पाकिस्तान या श्रीलंका से होगी.

3/6

कुलदीप ने मचाया धमाल

चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 राउंड के मैच में कमाल का प्रदर्शन किया. कानपुर के रहने वाले इस खिलाड़ी ने 43 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. वह भारतीय टीम के लिए मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने.

4/6

वनडे में सबसे तेज 150 विकेट

कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 5 विकेट लिए थे. अब वह वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम मैचों में 150 विकेट पूरे करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. कुलदीप ने 88 वनडे मैचों में 150 विकेट पूरे कर लिए. उनसे ऊपर पेसर मोहम्मद शमी (80 वनडे में 150 विकेट) का नाम है.

5/6

अगरकर, जहीर और कुंबले भी छूटे पीछे

कुलदीप ने इसी के साथ अजित अगरकर, जहीर खान और अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया. अगरकर ने 97, जहीर ने 103 और कुंबले ने 106 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में 150 विकेट पूरे किए थे.

6/6

ऐसा करने वाले चौथे स्पिनर

इसी के साथ स्पिनर कुलदीप यादव 150 विकेट सबसे कम मैचों में पूरे करने वाले चौथे स्पिनर बन गए हैं. पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक ने 78, राशिद खान ने 80, अजंता मेंडिस ने 84 मैचों में अपने 150 वनडे विकेट पूरे किए हैं. कुलदीप इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link