Kumbh Mela 2025: कुंभ सेवक की तैनाती, हरे रंग के टिकट की व्यवस्था, जानें- कुंभ को लेकर क्या है रेलवे की तैयारी

Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ मेला का आगाज हो जाएगा. इसके लिए तैयारियों का दौर अंतिम चरण में पहुंच चुका है. इस बार कुंभ का भव्य और दिव्य तरीके से आयोजन किया जा रहा है.

अभिरंजन कुमार Jan 10, 2025, 13:22 PM IST
1/5

Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ मेला का आगाज हो जाएगा. इसके लिए तैयारियों का दौर अंतिम चरण में पहुंच चुका है. महाकुंभ 2025 में भाग लेने के लिए प्रयागराज में साधु-संतों का संगम तट पर आगमन लगातार जारी है. इसके अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु कल्पवास के लिएत भी यहां पहुंच रहे हैं. इस बार कुंभ का भव्य और दिव्य तरीके से आयोजन किया जा रहा है.

2/5

यात्रियों की सेवा के लिए रेलवे भी तैयार है. महाकुम्भ 2025 के लिए प्रयागराज जंक्शन समेत मंडल के सभी रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है. विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए प्रयागराज जंक्शन प्रतीक्षा कर रहा है.

3/5

रेलवे की ओर से प्रयागराज जंक्शन पर कुम्भ सेवक तैनात किए हैं. कुंभ सेवक यहां आने जाने वाले हर श्रद्धालु की सहायता करेंगे. इसके अलावा प्रयागराज रेल मण्डल के स्टेशनों पर 30 से अधिक फर्स्ट एड बूथ स्थापित किए हैं, जो आपकी कि आपातकालीन स्थिति में मदद के लिए तैयार है.

4/5

स्मृतियों को संजोने के लिए सेल्फी प्वाइंट तैयार किया गया है. प्रयागराज जंक्शन पर दिव्य कुम्भ, भव्य कुम्भ के साथ बना सेल्फी प्वाइंट युवाओं के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. ऐसे में रेलवे की कोशिश है कि अगर प्रयागराज आएं तो जंक्शन पर बने सेल्फी प्वाइंट से स्मृतियां संजोकर जाएं.

5/5

महाकुम्भ को ध्यान में रखते हुए संगम नगरी के आठ रेलवे स्टेशनों पर कलर कोडिंग की व्यवस्था की जा रही है. उदाहरण के तौर पर अगर किसी यात्री को 14 जनवरी के दिन प्रयागराज से कानपुर जाना है तो उसे हरे रंग का टिकट दिया जाएगा. उसे हरे रंग के ही आश्रम स्थल में प्रवेश करना होगा. इसके अलावा यात्रियों को सीधे उसी प्लेटफॉर्म पर भेजा जाएगा, जहां कानपुर जाने वाली स्टेशल ट्रेन खड़ी होगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link