Kumbh Mela 2025: हेलीकॉप्टर से होंगे महाकुंभ के दर्शन, यहां जानें इस बार कुंभ में और क्या है खास

Kumbh Mela 2025: महाकुम्भ में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए इस बार हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ किया जाएगा. इस हेलीकॉप्टर सेवा के जरिए श्रद्धालु महाकुम्भ का विहंगम दृश्य आसमान से भी देख सकेंगे.

अभिरंजन कुमार Jan 10, 2025, 14:21 PM IST
1/5

Kumbh Mela 2025: महाकुंभ मेला 2025 शुरू होने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. मेला में लोगों की सुविधाओं के लिए तरह-तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं. इस बार श्रद्धालुओं के लिए कुंभ मेला क्षेत्र दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत की जा रही है. यानी की इस बार श्रद्धालु मेला क्षेत्र का दर्शन न सिर्फ सामने से देख सकते हैं बल्कि ऊपर से भी दर्शन कर सकते हैं.

2/5

कुछ मिनट तक के लिए हेलीकॉप्टर आसमान में रहेगा. इसके लिए श्रद्धालुओं को भुगतान करना होगा. देश-विदेश से आने वाले करोड़ों श्रद्धालु इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक पवनहंस हेलीकॉप्टर लिमिटेड सर्विसेज की मदद से ये सेवा शुरू की जाएगी.

 

3/5

हेलीकॉप्टर की ये सर्विस 12 जनवरी से लेकर 28 फरवरी तक रहेगी. हेलीकॉप्टर की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से किया जा सकता है. इस दौरान हेलीकॉप्टर से संगम दर्शन के साथ-साथ श्रद्धालुओं को अन्य धार्मिक जगहों के दर्शन कराए जाएंगे.

4/5

महाकुम्भ-2025, प्रयागराज को समर्पित आकाशवाणी के विशेष रेडियो चैनल 'कुम्भवाणी'(FM 103.5 MHz) का आज शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री डॉ. एल मुरुगन भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े. महाकुम्भ के धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक पहलुओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य 'कुम्भवाणी' के माध्यम से प्रसार भारती करेगी.

5/5

इस महाकुम्भ में भारत की डिजिटल शक्ति प्रदर्शित होगी. महाकुम्भ से जुड़ी अनेक सुविधाएं पूरी तरह डिजिटल हैं. सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन, भूमि आवंटन, खोया पाया विभाग, रेलवे टिकट, ठहरने की जगह के लिए बुकिंग जैसी विभिन्न सेवाएं डिजिटल तकनीक से उपलब्ध कराई जा रही हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link