महाअष्‍टमी पर महागोचर बना रहा लक्ष्‍मी नारायण योग, अचानक अमीर होंगे ये 5 राशि वाले!

Budh Gochar on Maha Ashtami 2024: इस साल शारदीय नवरात्रि की ज्‍योतिषीय दृष्टि से भी बेहद खास हैं. नवरात्रि के पहले दिन शनि वक्री हुए. फिर 9 अक्‍टूबर को गुरु वक्री हो रहे हैं. इसके अगले दिन 10 अक्‍टूबर को बुध गोचर हो रहा है. 10 अक्‍टूबर से ही अष्‍टमी तिथि लग जाएगी. अष्‍टमी को बुध गोचर करके तुला राशि में प्रवेश करेंगे.

श्रद्धा जैन Oct 08, 2024, 13:18 PM IST
1/6

लक्ष्‍मी नारायण योग बनाएगा अमीर

बुध गोचर करके तुला में प्रवेश करेंगे. वहीं शुक्र ग्रह पहले से अपनी राशि तुला में मौजूद हैं. इससे तुला राशि में बुध-शुक्र की युति लक्ष्‍मी नारायण योग बनाएगी. लक्ष्‍मी नारायण योग वृषभ, तुला समेत 5 राशि वालों को बड़ा लाभ देगा. कह सकते हैं कि इन पर मातारानी की विशेष कृपा होगी. 

2/6

वृष राशि

शुक्र ग्रह वृषभ राशि के स्‍वामी हैं और बुध-शुक्र युति से बन रहा लक्ष्मी नारायण योग इस राशि के जातकों को बहुत लाभ देगा. आपको मनपसंद जगह पर यात्रा करने का मौका मिलेगा. करियर की सारी समस्‍याएं दूर होंगी और आप बड़ी तरक्‍की करेंगे. धन-धान्‍य बढ़ेगा. 

3/6

मिथुन राशि

मिथुन राशि के स्‍वामी बुध ग्रह हैं और बुध व शुक्र की युति से बन रहा लक्ष्‍मी नारायण योग इन जातकों को धन लाभ कराएगा. अटके हुए काम पूरे होंगे. परिवार से सुख मिलेगा. विवाह योग्‍य लोगों का विवाह तय हो सकता है. 

4/6

कन्या राशि

कन्‍या राशि के जातकों की किस्‍मत महाअष्‍टमी से चमकने जा रही है. मातारानी आपकी मनोकामनाएं पूरी करेंगी. करियर में अच्‍छे मौके मिलेंगे. इनकम बढ़ेगी. भाग्‍य का साथ मिलेगा. विरोधी परास्‍त होंगे. 

5/6

तुला राशि

तुला राशि में ही बुध और शुक्र की युति से लक्ष्मी नारायण योग बन रहा है और इन जातकों को सबसे ज्‍यादा लाभ देगा. धन-संपत्ति बढ़ेगी. प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. बैंक बैलेंस बढ़ेगा. निवेश से लाभ होगा. आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी. सेहत अच्‍छी रहेगी. 

6/6

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए बुध गोचर कई लिहाज से राहत भरा रहेगा. कानूनी मसले में जीत हो सकती है. काम सफल होंगे. कर्ज से राहत मिलेगी. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे जातकों को सफलता मिल सकती है. कारोबारियों को मुनाफा होगा. 

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link