IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड टेस्ट में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट? ये रही TOP 5 बॉलर्स की लिस्ट
IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच जब हाईप्रोफाइल टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी तो बल्ले और गेंद से बेहद रोमांचक जंग देखने को मिलेगी. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होगा, जहां भारतीय टीम पहले मुकाबले में हैदराबाद में इंग्लिश टीम से भिड़ेगी. पांच गेंदबाज ऐसे रहे हैं, जिन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक खेले गए टेस्ट मैचों में जमकर कहर मचाया है. आइए एक नजर डालते हैं कि भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक खेले गए टेस्ट मैचों में किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं.
1. जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है. जेम्स एंडरसन ने अभी तक भारत के खिलाफ 35 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24.89 की गेंदबाजी औसत से 139 विकेट झटके हैं. जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में 6 बार पांच विकेट हॉल लेने का कमाल किया है. जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 690 विकेट हासिल किए हैं.
2. भगवत चंद्रशेखर
भारत के पूर्व लेग स्पिनर भगवत चंद्रशेखर ने इंग्लैंड के खिलाफ 23 टेस्ट मैचों में 27.27 की औसत से 95 विकेट झटके हैं. 107 रन देकर 9 विकेट भगवत चंद्रशेखर का इंग्लैंड के खिलाफ बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन रहा है. भगवत चंद्रशेखर ने भारत के लिए 58 टेस्ट मैचों में 242 विकेट झटके हैं.
3. अनिल कुंबले
भारत के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने इंग्लैंड के खिलाफ 19 टेस्ट मैचों में 30.59 की औसत से 92 विकेट हासिल किए हैं. अनिल कुंबले ने भारत के लिए 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट झटके हैं. टेस्ट क्रिकेट में अनिल कुंबले ने 35 बार पांच विकेट हॉल और 8 बार मैच में 10 या उससे ज्यादा विकट झटके हैं.
4. रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 19 टेस्ट मैचों में 28.59 की औसत से 88 विकेट झटके हैं. रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए 95 टेस्ट मैचों में 490 विकेट झटके हैं. टेस्ट क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन ने 34 बार पांच विकेट हॉल और 8 बार मैच में 10 या उससे ज्यादा विकट झटके हैं.
5. बिशन सिंह बेदी
बिशन सिंह बेदी ने इंग्लैंड के खिलाफ 22 टेस्ट मैचों में 29.87 की औसत से 85 विकेट हासिल किए हैं. बिशन सिंह बेदी ने भारत के लिए 67 टेस्ट मैचों में 266 विकेट झटके हैं. टेस्ट क्रिकेट में बिशन सिंह बेदी ने 14 बार पांच विकेट हॉल और 1 बार मैच में 10 विकट झटके हैं.